AUS vs WI: गाबा में वेस्टइंडीज की यादगार जीत पर छलके Brian Lara के आंसू, Carl Hooper भी हुए भावुक- VIDEO
दूसरे टेस्ट में शमर जोसेफ ने जैसे ही जोश हेजलवुड को क्लीन बोल्ड किया। इसके साथ ही कमेंट्री बॉक्स में भी जश्न शुरू हो गया। एडम गिलक्रिस्ट ने अपने सीट से खड़े होकर ब्रायन लारा को गले से लगा लिया। लारा भी टीम की ऐतिहासिक जीत को देखकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गाबा के मैदान पर वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया है। पल-पल पलटते रोमांच से भरपूर दूसरे टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम ने 8 रन से जीत का स्वाद चखा। शमर जोसेफ टीम की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे, जिन्होंने चौथी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए।
वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद कंगारू सरजमीं पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। कैरेबियाई टीम की इस जीत पर पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की आंखों से आंसू छलक पड़े। वहीं, कार्ल हूपर भी टीम के लाजवाब प्रदर्शन को देखकर भावुक हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
ब्रायन लारा के छलके आंसू
शमर जोसेफ ने जैसे ही जोश हेजलवुड को क्लीन बोल्ड किया। इसके साथ ही कमेंट्री बॉक्स में भी जश्न शुरू हो गया। एडम गिलक्रिस्ट ने अपने सीट से खड़े होकर ब्रायन लारा को गले से लगा लिया। लारा भी टीम की ऐतिहासिक जीत को देखकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।The 3 Kings…@gilly381 @BrianLara #Smithy
❤️ test cricket…@FoxCricket pic.twitter.com/rQBxho9z3B
— Mark Howard (@MarkHoward03) January 28, 2024
कार्ल हूपर भी हुए भावुक
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी टेस्ट मैच साल 1997 में जीता था। उस टेस्ट में मिली जीत का हिस्सा कार्ल हूपर भी रहे थे। यही वजह रही कि गाबा में कैरेबियाई टीम को मिली रोमांचक जीत के बाद हूपर भी भावुक हो गए।
यह भी पढ़ें- टूटे अंगूठे के साथ की गेंदबाजी, दर्द भूलकर WI को दिलाई ऐतिहासिक जीत; इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ Shamar Joseph का मैच विनिंग स्पेल
हूपर का एक वीडयो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेड कर रहा है, जिसमें वह टीम की जीत के बाद इमोशनल दिखाई दे रहे हैं।
What it means to Carl Hooper! @abcsport #AUSvWI pic.twitter.com/5TlnhWezRS
— Ben Cameron (@BenCameron23) January 28, 2024