Move to Jagran APP

Virat Kohli का स्ट्राइक रेट हैं बेहतर; टी20 विश्व कप 2024 में जरूर होने चाहिए; Brian Lara ने सेलेक्टर्स को दिया सुझाव

महान खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जरूर होना चाहिए। भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का मूल्या स्ट्राइक रेट से कहीं अधिक है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली को भारतीय टी20 विश्व कप की टीम में होना चाहिए

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 08 Apr 2024 07:50 PM (IST)
Hero Image
Brian Lara ने कहा- Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जरूर होने चाहिए
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महान खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का मूल्य स्ट्राइक रेट से कहीं अधिक है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली को भारतीय टी20 विश्व कप की टीम में होना चाहिए। जयपुर में राजस्थान रायल्स के विरुद्ध रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली (113) ने 67 गेंदों पर शतक लगाया था, जो आईपीएल में सबसे धीमा शतक था। 2009 में मनीष पांडेय ने भी 67 गेंदों में शतक जमाया था।

Brian Lara ने कहा- Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जरूर होने चाहिए

दरअसल, ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा,

'मैच की स्थिति पर स्ट्राइक रेट निर्भर करता है और प्रारंभिक बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 130-140 है तो यह बहुत अच्छा है। वहीं जैसा की आप आइपीएल में देख रहे हैं कि किस तरह की बल्लेबाजी हो रही है। ऐसे में आप मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हो तो आपका स्ट्राइक रेट 150-160 होना आवश्यक है।'

उन्होंने कहा,

'कोहली की बात करें तो वह प्रारंभिक बल्लेबाज के रूप में 130 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 160 के स्ट्राइक रेट पर खत्म करते हैं, जो बहुत अच्छा है। अगर मुझसे टी20 विश्व कप में भारत के टाप बल्लेबाजी की बात करते हैं, तो मैं उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम लेना चाहूंगा। जबकि आईपीएल में आरसीबी के लिए कोहली का रन बनाना ही जरूरी नहीं है बल्कि पूरी टीम को सहयोग करना आवश्यक है।'