Move to Jagran APP

इस गेंदबाज ने कर दिया सबको कन्फ्यूज, कहां से आया, कहां को गया, बल्लेबाज की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल; शेन वॉर्न होते तो...

विटालिटी काउंटी चैंपियनशिप ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक युवा गेंदबाज बिल्कुल अलग तरह से गेंद फेंकता है। इसको देख बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है और कॉमेंटेटर भी। इस गेंदबाज का नाम है केलविन हैरिसन। हैरिसन एक लेग स्पिनर है और जिस तरह से हैरिसन ने गेंद फेंकी है महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न देख लेते तो अचंभे में पड़ जाते।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 14 May 2024 05:41 PM (IST)
Hero Image
इस गेंदबाज का एक्शन देख सब हो गए कन्फ्यूज। (ScreenGrab)
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट वक्त के साथ काफी बदला है। जहां पहले बल्लेबाज सिर्फ सीधे बल्ले से खेलते थे वहीं अब अजीब तरह के शॉट्स देखने को मिलते हैं। गेंदबाजों के भी कई तरह के एक्शन होने लगे हैं, लेकिन काउंटी क्रिकेट में जो एक गेंदबाज ने किया है वो सभी के लिए हैरानी भरा था। क्योंकि जिस तरह से इस गेंदबाज ने गेंद फेंकी वो पहले ही शायद कभी देखने को मिला हो।

विटालिटी काउंटी चैंपियनशिप ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक युवा गेंदबाज बिल्कुल अलग तरह से गेंद फेंकता है। इसको देख बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है और कॉमेंटेटर भी। इस गेंदबाज का नाम है केलविन हैरिसन। हैरिसन एक लेग स्पिनर है और जिस तरह से हैरिसन ने गेंद फेंकी है महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न देख लेते तो अचंभे में पड़ जाते।

ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: बारिश तोड़ेगी आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद, चिन्नास्वामी में मौसम कर सकता है ‘खेल’

अंपायर को क्रॉस कर फेंकी गेंद

आम तौर पर लेग स्पिनरों को देखा जाता है कि वह अगर ओवर द विकेट गेंद फेंकेंगे तो ओवर द विकेट से ही रन अप लेंगे। वहीं राउंड का विकेट फेंकेगे तो वहीं से रन अप लेंगे। लेकिन इस गेंदबाज ने राउंड द विकेट की तरफ से रन अप लिया और अंपायर को क्रॉस करते हुए ओवर द विकेट से लेग स्पिन गेंद फेंकी। ये किसी भी लिहाज से आसान नहीं हैं। लेकिन हैरिसन ने इस तरह से गेंद फेंकते हुए सभी को अचरच में डाल दिया। बल्लेबाज ने किसी तरह समझते हुए गेंद को डिफेंस किया, लेकिन इसके बाद वह गेंदबाज को हैरानी से देखने लगा।

साउथ अफ्रीका से है नाता

हैरिसन का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था लेकिन वह इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। जून 2021 में उन्हें नॉटिंघमशर ने साइन किया था। अप्रैल 2022 को मैनचेस्टर ऑरिजनल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। 10 सितंबर 2020 को उन्होंने हैम्पशर के लिए टी20 डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें- ICC T20I Rankings: हरमनप्रीत कौर को मिला धांसू प्रदर्शन का इनाम, ऋचा घोष ने लगाई छलांग; राधा यादव की भी हुई बल्ले-बल्ले