Move to Jagran APP

IND vs ENG: 'लॉलीपॉप' गेंद पर KL Rahul गंवा बैठे विकेट, Ben Stokes को भी नहीं हुआ यकीन; इंग्लिश कप्तान का सेलिब्रेशन तो देखिए!

केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और 86 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। खराब गेंदों को भारतीय बल्लेबाज उनके सही अंजाम तक भी पहुंचा रहा था। हालांकि पारी के 65वें ओवर में एक और छोटी बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने के चक्कर में राहुल अपना विकेट गंवा बैठे।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Fri, 26 Jan 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
IND vs ENG: 'लॉलीपॉप' गेंद पर KL Rahul ने गंवाया विकेट फोटो क्रेडिट- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले टेस्ट मैच में 86 रन की शानदार पारी खेलने के बाद केएल राहुल पवेलियन लौटे। मुश्किल हालात में राहुल ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हालांकि, राहुल ने जिस गेंद पर अपना विकेट गंवाया, उसका अफसोस खुद भारतीय बल्लेबाज को हो रहा है।

टॉम हार्टले की लॉलीपॉप सी गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने के चक्कर में राहुल आसान सा कैच देकर पवेलियन लौटे। राहुल के विकेट पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भी भरोसा नहीं हुआ। स्टोक्स का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

लॉलीपॉप गेंद पर राहुल हुए आउट

केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और 86 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। खराब गेंदों को भारतीय बल्लेबाज उनके सही अंजाम तक भी पहुंचा रहा था। हालांकि, पारी के 65वें ओवर में एक और छोटी बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने के चक्कर में राहुल अपना विकेट गंवा बैठे।

View this post on Instagram

A post shared by Artist ? (@coffee.rain.books)

टॉर्म हार्टले की शॉर्ट पिच गेंद पर राहुल ने जोरदार प्रहार किया, लेकिन वो बॉल को सही तरह से टाइम नहीं कर सके और बाउंड्री लाइन पर रेहान अहमद ने कोई गलती नहीं की।

यह भी पढ़ेंIND vs ENG: कोहली की बैटिंग पोजीशन पर KL Rahul का कमाल, 50वें टेस्ट मैच को बनाया यादगार; अर्धशतक के साथ नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

बेन स्टोक्स का सेलिब्रेशन वायरल

शॉर्ट पिच गेंद पर राहुल के आउट होने पर बेन स्टोक्स को यकीन तक नहीं हुआ। स्टोक्स ने राहुल के शॉट खेलते ही दोनों हाथ मुंह पर रख लिए और उनको लगा कि बॉल बाउंड्री लाइन के पार जाएगी। हालांकि, जैसे ही फील्डर ने कैच को पूरा किया वैसे ही स्टोक्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई। स्टोक्स ने दोनों हाथ हवा में उठाते हुए राहुल के विकेट का जश्न मनाया और तालियां बजाते हुए दिखाई दिए।

राहुल के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर चार की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतक साझेदारी निभाई। राहुल ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की दमदार पारी खेली। राहुल ने अपनी इस पारी में 8 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए। राहुल ने अपने 50वें टेस्ट मैच में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं।