Move to Jagran APP

बीच मैदान आगबबूला हुए कप्तान Rohit Sharma, साथी खिलाड़ियों को घूरते आए नजर, हार्दिक-ईशान को भी नहीं बख्शा

भारत ने एशिया कप 2023 में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हार का स्वाद चखाया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 147 रन की अटूट पार्टनरशिप करते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई। भारतीय कप्तान रोहित टीम की खराब फील्डिंग से बेहद नाखुश नजर आए। रोहित साथी खिलाड़ियों को बीच मैदान पर गुस्से भरी निगाहों से घूरते दिखाई दिए।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 05 Sep 2023 10:32 AM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों को बीच मैदान घूरते आए नजर। फोटो क्रेडिट- एक्स
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 10 विकेट से धूल चटाई। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी आला दर्जे की रही। हालांकि, फील्डिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने कई आसान से कैच टपकाया। शुरुआती पांच ओवर्स में विराट कोहली, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मिलकर तीन कैच छोड़े। यही वजह रही कि बीच मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

रोहित को आया गुस्सा

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ईशान किशन, हार्दिक पांड्या समेत भारतीय खिलाड़ी बारिश के आने पर मैदान पर बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा वीडियो में एक जगह खड़े होकर सभी प्लेयर्स को गुस्से भरी निगाहों से देखते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित के रिएक्शन से साफ समझ आ रहा है कि वह साथी खिलाड़ियों की फील्डिंग एफर्ट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

टीम इंडिया ने की खराब फील्डिंग

नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद साधारण रही। नेपाल की पारी के पहले ही ओुवर में श्रेयस अय्यर ने आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद इनिंग के दूसरे ओवर में लाजवाब कैच पकड़ने के लिए मशहूर विराट कोहली ने आसिफ शेख का कैच टपकाया। अय्यर और कोहली के बाद 5वें ओवर में ईशान किशन ने भी नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल को जीवनदान दिया।

रोहित-गिल ने मचाया बल्ले से धमाल

बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम की मदद से भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने महज 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 59 गेंदों पर 74 रन कूटे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर 67 रन ठोके। दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन की अटूट पार्टनरशिप निभाते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।