PCB Central Contract: Babar Azam को सपोर्ट करने वाले प्लयेर पर गिरी गाज, शाहीन अफरीदी को लगा 440 वोल्ट का झटका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। पाकिस्तान ने सीरीज को 2-1 से जीता। सीरीज खत्म होने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की। बाबर आजम को आराम देने के लिए पीसीबी की आलोचना करने वाले फखर जमान पर गाज गिरी है।
फखर जमान ने किया था ट्वीट
फखर जमान पिछले सीजन के केंद्रीय अनुबंध में कैटेगरी B का हिस्सा थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम को आराम दिया गया था। ऐसे में फखर जमान ने एक्स पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले की आलोचना की थी। इसके कुछ समय बाद ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। फखर जमान की पोस्ट पर पीसीबी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।It’s concerning to hear suggestions about dropping Babar Azam. India didn’t bench Virat Kohli during his rough stretch between 2020 and 2023, when he averaged 19.33, 28.21, and 26.50, respectively. If we are considering sidelining our premier batsman, arguably the best Pakistan…
— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) October 13, 2024
कई बड़े चहरे हुए बाहर
- फखर जमान पिछले 8 साल से लगातार केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा थे। व
- ह टी20 विश्व कप 2024 में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे।
- टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
- टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
- केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की नई सूची में इफ्तिखार अहमद, हसन अली, सरफराज अहमद और इमाम-उल-हक जैसे कई बड़े नाम भी शामिल नहीं हैं।
🚨 Announcing Pakistan's squads for the Australia and Zimbabwe tours 🚨
Read more ➡️ https://t.co/vzc7iFBINJ#AUSvPAK | #ZIMvPAK pic.twitter.com/l66VW259EA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024
शान मसूद का हुआ प्रमोशन
केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची
- कैटेगरी A: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान।
- कैटेगरी B: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।
- कैटेगरी C: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान।
- कैटेगरी D: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान।