BCCI के आगे ICC भी झुका, Champions Trophy खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत; PCB अब कुछ नहीं कर पाएगा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत सरकार टीम को पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पुष्टि की कि भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।
भारत सरकार टीम को पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी रविवार को पुष्टि की कि भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया है।
आईसीसी से मिला ईमेल
पीसीबी ने एक बयान में कहा, 'पीसीबी को आईसीसी से एक ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। पीसीबी ने उस मेल को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है।'हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान को स्वीकार नहीं
बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी को भारत के पड़ोसी देश की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था, जिससे पीसीबी के पास 'हाइब्रिड मॉडल' में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। नकवी ने यह कहा था कि 'हाइब्रिड मॉडल' पाकिस्तान को स्वीकार नहीं है।
2008 के बाद से नहीं गया पाकिस्तान
- पिछले साल एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करना पड़ा था।
- तब भी भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था।
- भारत ने 2008 के बाद से अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं भेजी है।
- 2012-13 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली गई है।
बीसीसीआई ने आईसीसी को दी थी जानकारी
पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि BCCI ने ICC को सूचित किया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईसीसी को एक इवेंट के दौरान बताया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब यह आईसीसी के ऊपर है कि वह मेजबान देश को इसके बारे में जानकारी दे और फिर टूर्नामेंट के शेड्यूल को फाइनल करें।" आखिरकार आईसीसी ने पाकिस्तान को इसकी जानकारी दे दी है।पाकिस्तान सरकार से लेना होगा परामर्श
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक इवेंट में कहा था कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आई तो उन्हें आगे के निर्देश के लिए पाकिस्तान सरकार से परामर्श करना होगा। इसके अलावा खबर आई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगर हाइब्रिड मॉडल में होती है तो भारत के मुकाबले यूएई या श्रीलंका में हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने भारतीय फैंस को दिया लालच, PCB ने जारी की स्पेशल स्कीम