Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा पाकिस्‍तान को हराना, आंकड़े बयां कर रहे हकीकत

Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं यह अब तक स्‍पष्‍ट नहीं है। यह पूरी तरह से सरकार के हाथों में है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान की यात्रा करेगी या नहीं। भारतीय टीम अपने मुकाबले न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर भी खेल सकती है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान को हराना भारत के लिए आसान नहीं रहेगा।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 01 Sep 2024 04:36 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्‍तान टीम का पलड़ा भारी। इमेज- पीसीबी

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं यह अब तक स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। यह पूरी तरह से सरकार के हाथों में है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान की यात्रा करेगी या नहीं। भारतीय टीम अपने मुकाबले न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर भी खेल सकती है।

पाकिस्‍तान को हराना आसान नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में खेली गई थी। इसके बाद अब इसका आयोजन 2025 में होने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मैन इन ग्रीन का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में 5 बार टकराई हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ 2 मैच जीत हैं। साथ ही 3 में मैन इन ब्‍लू को हार का सामना करना पड़ा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2004

  • सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था।
  • 19 सितंबर, 2004 को खेले गए इस मैच को पाकिस्‍तान ने 3 विकेट से जीता था।
  • भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 200 रन बनाए थे।
  • जवाब में पाकिस्‍तान ने 34 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को हासिल कर लिया था।
  • राहुल द्रविड़ ने 67 रन की पारी खेली थी।
  • मोहम्मद यूसुफ ने 81 रन बनाए थे, उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2009

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच एक बार फिर भिड़ंत हुई थी। 26 सिंतबर, 2009 को सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में पाकिस्‍तान ने भारत को 54 रन से रौंदा था। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने 9 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे। शोएब मलिक ने 128 रन की तूफानी पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 248 रन पर सिमट गई थी। मलिक को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2013

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को DLS मैथड से 8 विकेट से हराया था। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान 165 रन पर ढेर हो गई थी। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत को 22 ओवर में 102 रन का लक्ष्‍य मिला था। इसे टीम ने 19.1 ओवर में प्राप्‍त कर लिया था। शिखर धवन ने सबसे ज्‍यादा 48 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को DLS मैथड से 124 रन से मात दी थी।
  • पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए थे।
  • रोहित शर्मा ने सबसे ज्‍यादा 91 रन बनाए थे।
  • उनके अलावा शिखर धवन ने 68, विराट कोहली ने 81 और युवराज सिंह ने 53 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से हुआ था। पाकिस्‍तान यह मैच 180 रन के बड़े अंतर से जीता था। फखर जमान के 114 रन की बदौलत पाकिस्‍तान ने 50 ओवर में 338 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर ही सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं? हरभजन सिंह ने दे दिया जवाब