Move to Jagran APP

Champions Trophy 2025: लाहौर में खेला जा सकता है IND vs PAK मैच, अगले साल फरवरी-मार्च में होगा टूर्नामेंट

पीसीबी को तैयारियां शुरू करने के लिए कहा गया है लेकिन अगर भारत पाकिस्तान जाने से इनकार करता है तो चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर होने की पूरी संभावना है जिसमें कुछ मैच यूएई में खेले जाएंगे। हालांकि कार्यक्रम की बात करें तो यह प्रस्तावित किया गया है कि लाहौर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले सहित सात मैचों की मेजबानी करेगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 10 Jun 2024 03:43 PM (IST)
Hero Image
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैच लाहौर में आयोजित हो सकते हैं। फोटो- AP
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की पाकिस्तान पर छह रन से रोमांचक जीत के 24 घंटे के भीतर ही अगले मुकाबले की तैयारियां शुरू हो गई है। पाकिस्तान अगले साल फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसका ड्राफ्ट शेड्यूल तैयार कर लिया गया है, जिसमें लाहौर को भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी का मौका मिलेगा।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक इस टूर्नामेंट का आयोजन करने का फैसला किया है। भारत और पाकिस्तान का मैच लीग मैचों में से सबसे आखिर में होगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस बीच, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। क्योंकि बोर्ड ने साफ कह दिया है कि सरकार इस पर फैसला लेगी।

हाइब्रिड मॉडल का भी है ऑप्शन 

हालांकि, पीसीबी को तैयारियां शुरू करने के लिए कहा गया है, लेकिन अगर भारत, पाकिस्तान जाने से इनकार करता है तो चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर होने की पूरी संभावना है, जिसमें कुछ मैच यूएई में खेले जाएंगे। जैसा कि पिछले साल एशिया कप में हुआ था। कार्यक्रम की बात करें तो, यह प्रस्तावित किया गया है कि लाहौर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले सहित सात मैचों की मेजबानी करेगा।

यह भी पढे़ं- 'इन खिलाड़ियों को घर बैठा दो,' पूर्व पाक क्रिकेटर हुए आगबबूला; हार के बाद इन दो खिलाड़ियों की लगा दी क्लास

19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा आयोजन

रावलपिंडी पांच मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि कराची में तीन मैच होंगे, जिसमें 19 फरवरी को होने वाला उद्घाटन मुकाबला भी शामिल है। लाहौर में भारत के सभी मैचों और सेमीफाइनल के साथ 9 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा।

जहां तक ​​हाइब्रिड मॉडल का सवाल है, आईसीसी और पीसीबी इस समय इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि, इसे नकारा भी नहीं जा सकता है। क्योंकि भारत सरकार पिछले एक दशक से टीम को पाकिस्तान न जाने देने के अपने रुख पर सख्त रही है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: ट्रैक्टर बेचकर खरीदा 3000 डॉलर का मैच टिकट, पाकिस्तान की हार से पानी हो गए ढाई लाख रुपये