Move to Jagran APP

Champions Trophy 2025 से नाम वापस लेगा पाकिस्‍तान! भारत के इस फैसले के बाद PCB बड़ा कदम उठाने को तैयार

चैंपियस ट्रॉफी 2025 इन दिनों लगातार खबरों में हैं। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान की यात्रा करने से पहले ही मना कर दिया था। आईसीसी ने अब पीसीबी को बीसीसीआई के इस फैसले के बारे में मेल पर सूचना भी दे दी है। अब खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी से ही अपना नाम वापस ले सकता है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्‍तान। इमेज- एक्‍स
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियस ट्रॉफी 2025 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान की यात्रा करने से मना कर दिया था। आईसीसी ने भी पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई के इस फैसले के बारे में मेल पर सूचना भी दे दी है। अब खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी से ही अपना नाम वापस ले सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हट सकता पाकिस्‍तान

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हट सकता है, अगर भारत के पाकिस्‍तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद उसके मेजबानी अधिकार छीन लिए जाते हैं।

रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कह सकती है कि जब तक देशों के बीच मुद्दे सुलझ नहीं जाते, तब तक वह आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के किसी भी कार्यक्रम में भारत के साथ खेलना बंद करने से मना कर दें।

आईसीसी ने पीसीबी को दे दी सूचना

पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर आईसीसी से स्पष्टता मांगेगा। उन्हें केवल सूचित किया गया है कि भारत टूर्नामेंट के लिए यात्रा नहीं करेगा, लेकिन हाइब्रिड मॉडल पर कुछ नहीं कहा गया है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, "अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल प्रणाली पर आयोजित करने के बारे में कोई चर्चा नहीं है।"

ये भी पढ़ें: 'ये मजाक है क्या', भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर भड़के जावेद मियांदाद, ICC को दे डाली चेतावनी

हाइब्रिड मॉडल में हुई थी चैंपियंस ट्रॉफी

पिछले साल एशिया कप के दौरान एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था। तब भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे, जबकि अन्य मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। बता दें कि 19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्‍तान के 3 स्‍टेडियम में खेले जाने हैं। बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है। अगर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होता है तो भारतीय क्रिकेट टीम अपने मुकाबले पाकिस्‍तान से पास पड़ने वाले श्रीलंका या फिर यूएई में खेल सकती है। 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के बिना नहीं हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी! भारतीय स्‍टार ने पाकिस्‍तान को दिखाया आइना