Champions Trophy 2025: मेजबान देश से लेकर टूर्नामेंट के फॉर्मेट तक, एक क्लिक में पढ़िए टूर्नामेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी
Champions Trophy 2025 का आगाज अगल साल 9 फरवरी से होना है। इसका आयोजन 9 मार्च तक चलेगा जिसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेला जा सकता है। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था। उस वक्त भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 रन से मात दी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगल साल 9 फरवरी से होना है। इसका आयोजन 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेला जा सकता है।
हालांकि, भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार के बाद अभी तक यह फैससला नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। क्या हाईब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगा या नहीं?
पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारत के मैच नहीं खेलने के फैसले को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड का साथ मिल रहा है। बता दें कि 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी दी गई है। इस टूर्नामेंट में एकदिवसीय क्रिकेट के 8 टॉप टीमें हिस्सा लेंगी। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी हर एक अपडेट यहां।
Champions Trophy Host Country: पाकिस्तान करेगा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के दौरान पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर घोषणा की गई थी। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट के लिए मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
इसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान जाने से भारत ने मना कर दिया था। 2012-13 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। यह दोनों देशों के बीच आखिरी बाइलैटरल सीरीज थी।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान में होने से पहले ही घबरा गया PCB, चेयरमैन की बात से हुआ साफ