Move to Jagran APP

Champions Trophy 2025: भारत के सामने पाकिस्‍तान की एक ना चली! इस देश में अपने मैच खेलेगी टीम इंडिया

Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्‍तान में होना है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं यह सरकार के फैसले पर निर्भर करता है। अब BCCI ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 09 Nov 2024 09:04 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्‍तान। इमेज- एक्‍स
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं यह सरकार के फैसले पर निर्भर करता है।

अब BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए  पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया कि भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी थी।

19 फरवरी से होगी शुरुआत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह 9 मार्च खेली जानी है। BCCI चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार है। इसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्‍तान से बाहर खेलेगी।

ऐसे में अगर टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होता है तो भारतीय टीम अपने मुकाबले किस देश में खेलेगी इस बात का भी खुलासा हो गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई और श्रीलंका में भारतीय टीम के मुकाबले हो सकते हैं। पाकिस्तान से पास होने के कारण यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच होने की ज्‍यादा संभावना है।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20I Playing 11: IPL के इस स्‍टार का कटेगा पत्‍ता, दूसरी जीत के लिए बड़ा बदलाव करेगी भारतीय टीम

हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं पीसीबी

इससे पहले शुक्रवार को पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल से इनकार किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएंगे। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्रॉफी के लिए टक्‍कर होगी। भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है।

  • 8 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट। 
  • सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। 
  • 19 फरवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत। 
  • 9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच। 
  • भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्‍तान। 
बता दें कि वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए पाकिस्‍तान टीम भारत दौरे पर आई थी। जबकि, एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान जाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था। ऐसे में टूर्नामेंट श्रीलंका में भी खेला गया था। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि भारतीय टीम अगर पाकिस्‍तान नहीं आती है तो भविष्‍य में पाकिस्‍तान टीम भारत नहीं जाएगी और यह निर्णय सरकार का होगा।

ये भी पढ़ें: Pak vs Aus 3rd Odi Live Streaming: रिजवान की कप्‍तानी में पहली सीरीज जीतेगी पाकिस्‍तान! जानें भारत में कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला