NZ vs PAK: CSK के करोड़पति बैटर के आगे भीगी बिल्ली बने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज, 22 गेंदों पर ठोका अर्धशतक; चौके-छक्कों की हुई बरसात
पहले टी-20 मैच में डेरिल मिचेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कीवी बल्लेबाज ने 225 के स्ट्राइक रेट से जमकर तबाही मचाई। मिचेल ने 4 चौके जमाए और इतनी ही बार गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। मिचेल ने विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 19 दिसंबर 2023 को जिस बल्लेबाज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे बड़ा दांव खेला था, वो आईपीएल 2024 में पूरी तरह से हिट होता दिखाई दे रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से खूब तबाही मचाने वाले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल अब टी-20 इंटरनेशनल में भी जमकर गर्दा उड़ा रहे हैं। 14 करोड़ में बिकने वाले मिचेल ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में बल्ले से जोरदार धमाका किया है।
सीएसके के बल्लेबाज ने मचाया धमाल
ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में डेरिल मिचेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कीवी बल्लेबाज ने 225 के स्ट्राइक रेट से जमकर तबाही मचाई। मिचेल ने 4 चौके जमाए और इतनी ही बार गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। मिचेल ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक महज 22 गेंदों पर पूरा किया।
कप्तान विलियमसन का भी बोला बल्ला
डेरिल मिचेल के अलावा न्यूजीलैंड टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन का बल्ला भी जमकर बोला। विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 57 रन की दमदार पारी खेली। कीवी कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके जमाए। वहीं, फिन एलन ने महज 15 गेंदों पर 35 रन कूटे। मार्क चैपमेन ने 11 गेंदों पर 26 रन कूटे।यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: 6,4,4,4,6... कप्तान Shaheen Afridi की गेंदबाजी की उड़ी धज्जियां, एक ओवर में लुटाए 24 रन, कीवी ओपनर ने बिगाड़ी लय