Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा...' चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब से बना रहे थे रिटायरमेंट का प्लान

    चेतेश्वर पुजारा ने खुलासा किया कि रविवार 24 अगस्त को संन्यास लेने से पहले उन्होंने लगभग एक हफ्ते तक संन्यास के बारे में सोचा था। पुजारा ने कहा कि उन्होंने पहले इस बारे में नहीं सोचा था और हाल ही में यह फैसला लिया। पुजारा ने कहा कि अपने करियर को विराम देना उनके लिए गर्व का क्षण है और भारत के लिए खेलना उनके लिए बचपन का सपना था।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:52 PM (IST)
    Hero Image
    चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद तोड़ी अपनी चुप्पी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा ने खुलासा किया कि रविवार, 24 अगस्त को संन्यास लेने से पहले उन्होंने लगभग एक हफ्ते तक संन्यास के बारे में सोचा था। 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाने वाले पुजारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। पुजारा ने आखिरी बार 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान भारत के लिए खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब से यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट खेल रहा है और पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए सात मैचों में 402 रन बनाए। मीडिया से बात करते हुए पुजारा ने कहा कि उन्होंने पहले इस बारे में नहीं सोचा था और हाल ही में यह फैसला लिया। पुजारा ने कहा कि अपने करियर को विराम देना उनके लिए गर्व का क्षण है और भारत के लिए खेलना उनके लिए बचपन का सपना था।

    एक हफ्ते से बना रहे थे प्लान

    पुजारा ने कहा, मैंने पहले इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था। करीब एक हफ्ते से मुझे लग रहा था कि यही सही समय है। इसलिए आज जब मैंने यह फैसला लिया, तो यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। इस दिन मैं अपने सभी साथियों, अपने कोचों और उन सभी सहयोगी कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके साथ मैंने काम किया।

    युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

    पुजारा ने आगे कहा, यह मेरा निजी फैसला था और मैंने तय किया कि यही सही समय है, खासकर जब युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में मौके मिलने चाहिए। पहले मैंने सोचा था कि शायद मैं इस रणजी सीजन में खेलूंगा, लेकिन फिर मुझे लगा कि अगर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, तो वे जल्दी तैयार हो जाएंगे। पिछले कुछ सालों के बारे में, जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था, मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।

    पुजारा ने टेस्ट मैचों में भारत के लिए आठवें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना करियर समाप्त किया। पुजारा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उनके फैसले से बाद दिग्गजों ने उन्हें भावुक विदाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

    यह भी पढ़ें- Pujara Retirement Plan: अब क्या कर सकते हैं चेतेश्वर पुजारा? रिटायरमेंट प्लान पहले से कर लिया था तैयार