World Cup 2023 से पहले Pujara का टॉप क्लास शो, इस टीम के लिए ठोका तूफानी शतक; नहीं चला पृथ्वी शॉ का बल्ला
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने वापसी की घंटी बजा दी है। चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है। रॉयल वनडे-कप में खेलते हुए धमाकेदार शतक जड़ा। दरअसल रविवार को रॉयल वनडे-कप में ससेक्स टीम का सामना नॉर्थहैम्पटनशायर से हुआ। बारिश से बाधित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने 45 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 06 Aug 2023 09:48 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन टेस्ट टीम विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा दिखाया है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले शतक जड़कर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी है। इंग्लैंड में रॉयल वनडे-कप में ससेक्स के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने तुफानी बल्लेबाजी की है। पुजारा ने 119 गेंद पर नाबाद 106 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने वापसी की घंटी बजा दी है। चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है। रॉयल वनडे-कप में खेलते हुए धमाकेदार शतक जड़ा। दरअसल, रविवार को रॉयल वनडे-कप में ससेक्स टीम का सामना नॉर्थहैम्पटनशायर से हुआ। बारिश से बाधित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सक्सेस ने 45 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए।
A Outstanding Hundred from Cheteshwar Pujara..!!
He scored unbeatan 106* runs from 119 balls tough situation for Sussex in London One day Cup - Brilliant innings by Pujara! pic.twitter.com/YFrjm6ABuD
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 6, 2023
चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक
सक्सेस के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक रन बनाए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद एक छोर संभालते हुए पुजारा ने 119 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए। अपनी इस तूफानी के दौरान पुजारा ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। जेम्स कोल्स ने 29 रन का योगदान दिया। पुजारा के शतक की बदौलत टीम 240 के स्कोर तक पहुंच सकी। बता दें कि पुजारा का वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में सेलेक्शन नहीं किया गया था।नहीं चला पृथ्वी शॉ का बल्ला
वहीं, टीम इंडिया में वापसी को बेताब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला इंग्लैंड में भी खामोश रहा। नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला यहां भी खामोश रहा। नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए ओपन करते हुए पृथ्वी शॉ मात्र 27 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक नॉर्थहैम्पटनशायर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए थे।