Move to Jagran APP

Cheteshwar Pujara Meets PM Modi: 100वें टेस्ट मैच से पहले पुजारा ने PM Modi से की खास मुलाकात, ट्वीट हुआ वायरल

Cheteshwar Pujara meets PM Modi Before IND vs AUS 2nd Test भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए 17 फरवरी को दिल्ली में खेले जाने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरा टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 14 Feb 2023 10:40 PM (IST)
Hero Image
Cheteshwar Pujara meets PM Modi, Before IND vs AUS 2nd Test
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Cheteshwar Pujara meets PM Modi, Before IND vs AUS 2nd Test।भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए 17 फरवरी को दिल्ली में खेले जाने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरा टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे।

यह मैच पुजारा के लिए बेहद ही खास होने वाला है। इस बीच 14 फरवरी को पुजारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ खास मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की। इन तस्वीरों को पीएम मोदी और बीसीसीआई ने रिट्वीट किया है।

अपने 100वें टेस्ट से पहले Cheteshwar Pujara ने PM Modi से की खास मुलाकात 

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही चार मैचो की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 100वां मैच होगा। इस मैच से पहले पुजारा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें टेस्ट के 100वें मैच को लेकर पहले से ही बधाई दे दी।

पुजारा ने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरों को शेयर कर लिखा, 

''हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी। मैं अपने 100वें टेस्ट से पहले पीएम मोदी से हुई खास बातचीत और उनके सपोर्ट को हमेशा याद रखूंगा। धन्यवाद''

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह तस्वीरें शेयर कर लिखा, 

''आज पूजारा आपसे मिलकर खुशी हुई। आपके 100वें टेस्ट और आपके करियर के लिए शुभकामनाएं।''

IND vs AUS 2nd Test: चेतेश्वर पुजारा दूसरे टेस्ट में रचेंगे इतिहास

दरअसल, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट में कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे।

इस मैच में वह मैदान पर उतरते ही भारत के लिए 13वें खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने टेस्ट में 100 मैच खेले है। इसके साथ ही वह इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मामले में वह पीछे छोड़ देंगे, बता दें कि धोनी ने टेस्ट में कुल 90 मैच खेले है, ऐसे में पुजारा धोनी से इस मामले में आगे निकल जाएंगे।

यह भी पढ़े:

Hardik-Natasa Wedding: वैलेंटाइन डे पर एक बार फिर एक दूजे के हुए हार्दिक-नताशा, शादी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल

यह भी पढ़े:

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में इतिहास रचेंगे Cheteshwar Pujara, धोनी को पीछे छोड़ हासिल करेंगे ये खास मुकाम