T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद भी कम नहीं हो रही श्रीलंका की परेशानी, एक और कोच ने दिया इस्तीफा, ये है वजह
श्रीलंका क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम पहले दौर की बाधा को पार नहीं कर पाई थी और सुपर-8 में जगह बनाने से चूक गई थी। इसके बाद टीम के सलाहकार महेला जयवर्धने ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब टीम के एक और कोच ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी खराब रहा। 2014 की चैंपियन पहले ही दौर से बाहर हो गई। इस टीम से उम्मीद थी कि ये टीम कम से कम सुपर-8 तक में तो जगह बनाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस हार के बाद श्रीलंका टीम को एक और झटका लगा है। टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। उनसे पहले श्रीलंका टीम के सलाहकर महेला जयवर्धने ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: गयाना में सूर्यदेव और इंद्रदेव की आंख मिचौली, बारिश हुई तो कितने बजे से होगी ओवर्स में कटौती, समझें पूरा समीकरण
इसलिए लिया फैसला
बोर्ड ने बताया है कि सिल्वरवुड ने ये फैसला निजी कारणों के चलते लिया है। बोर्ड ने जो बयान जारी किया है उसमें सिल्वरवुड के हवाले से लिखा है, "इंटरनेशनल टीम के कोच होने का मतलब है कि आप अपने लोगों से लंबे समय तक दूर रहते हैं। अपने परिवार से लंबी चर्चा के बाद, मैं भारी दिल से, मुझे लगता है कि ये मेरे घर लौटने का सही समय है। श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा बन कर मैं काफी सम्मानित महसूस करता हूं और मैं अपने साथ कई शानदार यादें ले जा रहा हूं।"