AUS vs SA: 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने महारिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, तोड़ा 38 साल पुराना कीर्तिमान
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 276 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका की टीम महज 24.5 ओवर में 155 रन सिमट गई। कूपर कोलोनी ने पांच विकेट चटकाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Cooper Connolly Record: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे वनडे मैच में पहले बल्ले से कमाल दिखाया। इसके बाद गेंदबाज साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे। 22 साल के एक अकेले गेंदबाज ने अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी। इस गेंदबाज ने 38 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 276 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़े।
कूपर ने बरपाया कहर
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। महज 24.5 ओवर में 155 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे सिर्फ 22 साल के युवा स्पिनर कूपर कोनोली, जिन्होंने 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके।
ODI क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज-
- 22 साल 2 दिन – कूपर कोनोली बनाम साउथ अफ्रीका, 2025
- 22 साल 204 दिन – क्रेग मैकडरमोट बनाम पाकिस्तान, 1987
- 22 साल 211 दिन – मिचेल स्टार्क बनाम पाकिस्तान, 2012
तोड़ा 38 साल पुराना रिकॉर्ड
इसकी बदौलत कूपर कोनोली ने 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचा। वह वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए। उन्होंने क्रेग मैकडरमोट का कीर्तिमान ध्वस्त किया। क्रेग मैकडरमोट ने साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 22 साल और 204 दिन की उम्र में 5 विकेट झटके थे।
वनडे में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के बेस्ट फिगर
- 5/22 (6) - कूपर कोनोली बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025
- 5/32 (10) - ब्रैड हॉग बनाम वेस्टइंडीज, 2005
- 5/33 (9.3) - शेन वार्न बनाम वेस्टइंडीज, 1996
- 5/35 (7.5) - माइकल क्लार्क बनाम श्रीलंका, 2004
- 5/35 (9) - एडम जम्पा बनाम न्यूजीलैंड, 2022
शेन वार्न को छोड़ा पीछे
कूपर कोनोली ने 6 ओवर में 22 रन देते हुए 5 विकेट झटके और यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का वनडे में बेस्ट फिगर का रिकॉर्ड ब्रैड हॉग के नाम था, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2005 में 32 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे।
इसके बाद लिस्ट में शेन वार्न का नाम दर्ज है। क्रिकेट इतिहास के सर्वाकिलक महान स्पिनर शेन वार्न ने 1996 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9.3 ओवर में 33 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे। कूपर ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।