Move to Jagran APP

AUS vs AFG T20I: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज खेलने से किया मना, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मंगलवार को अफगानिस्तान (AUS vs AFG T20I) के खिलाफ अगस्त में खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20I (AUS vs AFG T20I Series) सीरीज खेलने से मना कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि तालीबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 19 Mar 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
AUS vs AFG T20I Series Postponed: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज खेलने से किया इनकार
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मंगलवार को अफगानिस्तान (AUS vs AFG T20I) के खिलाफ अगस्त में खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20I सीरीज खेलने से मना कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि तालीबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।

अफगानिस्तान में लड़कियों को हाई स्कूल जाने और कॉलेज जाने पर पाबंदी लगाई जा रही है। इसके अलावा अफगानी महिलाओं को नौकरी करने पर भी रोक लगाई जा रही है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे को स्थगित करने का फैसला किया है।

AUS vs AFG T20I Series Postponed: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज खेलने से किया इनकार

दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की बेहतर स्थिति की उम्मीद में देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ना जारी रखेंगे। बता दें कि पिछले एक साल में सीए ने अफगानिस्तान की स्थिति पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ परामर्थ करना जारी रखा है। महिलाओं और लड़कियों के लिए स्थिति बदतर होती जा रही हैं। उन्हें खुलकर अपने फैसले लेने की अनुमति नहीं हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज खेलने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: PSL Prize Money: IPL-WPL से तो तुलना छोड़ो, PKL से भी काफी कम है रकम, जानें प्राइज मनी में कितना है अंतर?

Australia ने तीसरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से किया इनकार

अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) का टी20 सीरीज खेलने से मना करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। यह तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से इनकार किया है। सबसे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में होने वाला इकलौता टेस्ट खेलने से मना किया था। इसके बाद जनवरी 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों की वनडे सीरीज को स्थगित किया और अब अगस्त में होने वाली 3 T20 की सीरीज खेलने से इनकार किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी द्वारा संचालित टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना जारी रखा है। हाल ही में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया था। उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाए।