IND vs PAK सीरीज का इंतजार होगा खत्म, इस देश में भिड़ सकती हैं दोनों टीमें!
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेद हैं जिसके चलते दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एशिया कप में ही खेलती नजर आती है। ऐसे में एक क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों टीमों के बीच सीरीज की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। इस पर अभी हालांकि आधिकारिक बातचीत नहीं हो सकी है.
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच 2012 के बाद से बाइलिटरेल सीरीज नहीं खेले गई है। दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों में खटास आने के बाद ये टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में टकराती हैं। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रस्ताव से इन दोनों देशों के बीच बाइलिटरेल सीरीज की संभावना दिख रही है।
पिछले साल पाकिस्तान में एशिया कप हुआ था लेकिन बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया था कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। वनडे वर्ल्ड कप के लिए हालांकि पाकिस्तानी टीम भारत आई थी। लेकिन बाइलिटरेल सीरीज के लिए ये संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें- रोहित-विराट ने किया जो काम वो बाबर आजम के बस का नहीं? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया है तैयार
भारत या पाकिस्तान में तो इन दोनों टीमों के बीच सीरीज की कोई संभावना नहीं है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ले ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलिटरेल सीरीज कराने के लिए तैयार है। हॉक्ले ने कहा, "पाकिस्तान और भारत पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी हैं। इनके मैचों में काफी रोमांच रहता है। हम सीरीज कराने के मामले में मदद करने को तैयार हैं। हालांकि अंतिम फैसला भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।"
आधिकारिक बातचीत नहीं
इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। हॉक्ले ने अपने देश में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराने की इच्छा जाहिर की है। हॉक्ले का बयान बताता है वह भारत और पाकिस्तान के बीच के अंतर को कम करना चाहते हैं।हॉक्ले ने कहा, "शेड्यूल को देखते हुए, हमारी इस मामले में आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन हमने ये ऑन रिकॉर्ड कहा है कि हम भारत और पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी करना चाहते हैं।"
यह भी पढ़ें- ‘आंखों में खुशी, हाथ में ट्रॉफी…’, वतन लौटने का पल-पल भारतीय स्टार्स को बेसब्री से इंतजार, चार्टर फ्लाइट से सामने आईं फोटोज