Move to Jagran APP

WPL 2025: विराट कोहली को प्रपोज करने वाली Danni Wyatt Hodge की RCB में हुई एंट्री, यूपी वॉरियर्स से टूटा नाता

महिला प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम आरसीबी ने अपने खेमे में एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल किया है। आरसीबी ने इंग्लैंड की ऑलराउंडर डैनी वायट को यूपी वॉरियर्स से ट्रेड किया है। आरसीबी ने वायट-हॉज को 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन वायट-हॉज यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा रहीं लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने को मिला।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:02 PM (IST)
Hero Image
Danni Wyatt Hodge को आरसीबी ने किया ट्रेड। फोटो- RCB
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर डैनी वायट-हॉज को 2025 की शुरुआत में खेले जाने वाले महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन से पहले यूपी वारियर्स से गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में ट्रेड किया गया है। डब्ल्यूपीएल के एक बयान में पुष्टि की गई है कि वायट-हॉज को 30 लाख रुपये में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा है। 

33 साल की वायट-हॉज, इंग्लैंड के लिए 164 मैच खेले हैं। उनके नाम 22.91 की औसत और 127.85 की स्ट्राइक रेट से 2979 रन हैं, जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी वह अच्छी फॉर्म में थीं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 50.33 की औसत और 124.79 की स्ट्राइक रेट से 151 रन टॉप पर रहीं थी। डैनी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्रपोज भी किया था। 

यूपी ने नहीं खिलाया था एक भी मैच

उन्हें पहली WPL नीलामी में नहीं चुना गया था, जब उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, और हालांकि, उन्हें दूसरे सीजन से पहले UPW ने खरीद लिया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। यूपी वॉरियर्स तालिका में चौथे स्थान पर रही और प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही। वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में WBBL में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रही हैं।

मंधाना ने किया स्वागत

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, डैनी वायट एक गेम चेंजर और एक बेहतरीन एथलीट हैं। उनकी कौशलता और प्रतिस्पर्धी भावना हमारी टीम के विजन से पूरी तरह मेल खाती है। हम उनका आरसीबी में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और टीम में उनके द्वारा लाई जाने वाली ऊर्जा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

18 खिलाड़ियों को टीम में कर सकते हैं शामिल

गौरतलब हो कि डब्ल्यूपीएल 2025 से पहले, नीलामी होने की उम्मीद है। संभवतः दिसंबर में या नवंबर की शुरुआत में, उन्हें अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सभी टीमों को जारी करनी है। प्रत्येक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिनमें से छह विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। पिछले सीजन में, RCB ने सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, नादिन डी क्लार्क, केट क्रॉस, सोफी मोलिनक्स और जॉर्जिया वेयरहम को विदेशी दल के रूप में शामिल किया था।

यह भी पढ़ें- गजब का संयोग! IPL और WPL के चैंपियन एक जैसे अंदाज में जीते; इतनी समानताएं तो मानो कोई चमत्‍कार हो

यह भी पढ़ें- RCB पर हुई पैसों की बारिश, इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप; यहां देखें WPL 2024 प्राइज मनी की पूरी लिस्ट