Move to Jagran APP

इशान किशन के बहाने डेविड वॉर्नर की पत्नी ने भारत पर कसा तंज, पति का बुरा दौर आ गया याद, जानिए क्या कहा

इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेल गए पहले टेस्ट मैच में इशान किशन की अंपायरों से बहस हो गई थी। इस मामले ने तूल पकड़ा था। मैच खत्म होने के बाद भी मामले की चर्चा हो रही है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिसे ने इस मामले को लेकर भारत पर तंज कसा है और अपने ही देश के अंपायरों पर सवाल उठाए हैं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 07 Nov 2024 04:06 PM (IST)
Hero Image
इशान किशन के बहाने डेविड वॉर्नर की पत्नी ने कसा भारत पर तंज
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। लेकिन पहले मैच में जो कुछ हुआ वो अभी तक शांत नहीं हो रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में बॉल बदलने को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में इशान किशन की अंपायरों से बहस हुई थी। हालांकि बाद में अंपायरों ने मैदान पर ये विवाद खत्म कर दिया था,लेकिन मैदान के बाहर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। इस मामले में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नी ने भारत पर तंज कसा है।

पहले टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन अंपायरों ने गेंद को बदलने का फैसला किया था। इसे लेकर इशान किशन ने अंपायरों से बहस की थी। अंपायरों ने किशन से कहा था कि आपके कारण हमें बॉल बदलनी पड़ रही है और जिस तरह से आप व्यवहार कर रहे हैं उससे आप को सजा भी हो सकती है। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं था और अंपायरों ने कहा था कि आम सहमित से गेंद को बदला गया है।

यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A: माइकल नेसर ने भारत की बजाई बैंड, जुरैल के अलावा खामोश रहा भारतीयों का बल्‍ला; ऑस्‍ट्रेलिया का दमदार जवाब

वॉर्नर की पत्नी का तंज

किशन की अंपायर शॉन क्रेग से बहस हुई थी। इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिसे ने कहा है कि इस मामले में जो हुआ वो बताता है कि भारत की ताकत क्या है। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "ये बताता है कि भारत कितना ताकतवर है और वो कितना मजबूत है। इनमें से कई अंपायर आईपीएल में जाना चाहते हैं।"

वॉर्नर की पत्नी ने अप्रत्यक्ष तरीके से कहा है कि इस मामले में इशान को सजा मिलनी चाहिए थी लेकिन उन्हें नहीं मिली क्योंकि अंपायर भारत की ताकत के आगे झुक गए।

वॉर्नर ने लगाए मामला दबाने के आरोप

कैंडिसे से पहले डेविड वॉर्नर भी अपनी बात रख चुके हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले को दबा रहा है। उन्होंने कहा था,"आखिरी फैसला सीए को लेना है। मुझे लगता है कि उन्होंने ये मामला जितनी जल्दी हो सकता था दबा दिया क्योंकि भारत यहां आ रहा है।"

डेविड वॉर्नर वो खिलाड़ी हैं जो बॉल टेम्परिंग मामले में फंस चुके हैं। साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए केपटाउन टेस्ट में वॉर्नर बॉल टेम्परिंग में पकड़े गए थे। उन पर एक साल का बैन लगा था। उनको और उनकी पत्नी के लिए काफी बुरा दौर था। इस मामले से कहीं न कहीं दोनों को वो दिन याद आ गया होगा।

यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A: Dhruv Jurel ने योद्धा की तरह खेली पारी; सरफराज की बढ़ी सिरदर्दी