Move to Jagran APP

DC squad for IPL 2025 Live: RTM के कारण कंगारू खिलाड़ी की लग गई लॉटरी, अब ऐसा है दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍क्‍वाड

दिल्‍ली कैपिटल्‍स का लक्ष्‍य आईपीएल 2025 में मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने पर होगा। दिल्‍ली कैपिटल्‍स उन फ्रेंचाइजी में से एक है जिसने 17 सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीता है। दिल्‍ली की टीम आईपीएल इतिहास में केवल एक बार फाइनल में पहुंच पाई है। वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स पांच बार प्‍लेऑफ तक का सफर तय कर पाई है। चलिए देखते हैं कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने किन खिलाड़‍ियों को जगह दी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 24 Nov 2024 06:45 PM (IST)
Hero Image
दिल्‍ली कैपिटल्‍स पहला खिताब जीतने के लिहाज से बना रहा स्‍क्‍वाड
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स का आईपीएल इतिहास में सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स उन फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसने अब तक खिताब नहीं जीता है। अब आईपीएल 2025 में दिल्‍ली अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाकर खिताबी सूखे को खत्‍म करने पर ध्‍यान लगाएगी।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले चार खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। डीसी ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था। अक्षर पटेल दिल्‍ली के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 16.50 करोड़ रुपये दिए। कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़) को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आईपीएल इतिहास में केवल एक बार फाइनल तक का सफर तय कर पाई। 2020 में उसे रनर्स-अप बनकर संतुष्‍ट होना पड़ा था। इसके अलावा वो पांच बार प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

आईपीएल 2025 के लिए डीसी का स्‍क्‍वाड:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने पर ध्‍यान दे रहा है। इसके लिए वह कई प्रमुख खिलाड़‍ियों पर बोली लगा रहा है। चलिए गौर करते हैं कि डीसी का स्‍क्‍वाड किस प्रकार तैयार हो चुका है।

अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़), मिचेल स्‍टार्क (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-11.75 करोड़), केएल राहुल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 14 करोड़), हैरी ब्रूक (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 6.25 करोड़), जैक फ्रेजर मैक्‍गर्क - (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 9 करोड़, आरटीएम)।

पिछले साल दिल्‍ली का मिला-जुला प्रदर्शन

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पिछले साल मिला-जुला प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2024 में सात जीत और इतनी ही हार के साथ वह छठे पायदान पर रही थी। दिल्‍ली आखिरी बार 2021 में प्‍लेऑफ तक पहुंची थी और आगामी सीजन में उसकी कोशिश खिताबी मुकाबले तक पहुंचने की होगी। दिल्‍ली को आगामी सीजन में तगड़े कप्‍तान के साथ-साथ मजबूत बल्‍लेबाजी क्रम की जरुरत है।

लीग में सफर

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पहले खिताब की आस है। टीम प्रबंधन की कोशिश ऐसा स्‍क्‍वाड बनाने की होगी, जिसमें प्रत्‍येक खिलाड़ी मैच जिताने की जिम्‍मेदारी उठा सके। बहरहाल, लीग के इतिहास में दिल्‍ली के प्रदर्शन पर गौर करें तो वह 11 सीजन में लीग स्‍टेज से ही बाहर हुई। डीसी पांच बार प्‍लेऑफ में पहुंची जबकि एक बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

आईपीएल इतिहास में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सफर
साल लीग में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
2008 चौथा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) सेमीफाइनलिस्‍ट
2009 पहला (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) सेमीफाइनलिस्‍ट
2010 पांचवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2011 दसवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2012 पहला (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2013 नौवां (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2014 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2015 सातवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2016 छठा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2017 छठा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2018 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2019 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2020 दूसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2021 पहला (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2022 पांचवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2023 नौवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2024 छठा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mitchell Starc: कोलकाता ने नहीं दिया स्टार्क का साथ दिल्ली ने स्टार्क को दिल्ली ने 11.75 करोड़ में खरीदा