Move to Jagran APP

DC vs RCB WPL 2024 final pitch report: कैसा रहेगा पिच का मिजाज, गेंदबाज या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल; जानें क्या कहती है रिपोर्ट

मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली ने स्मृति मंधाना की आरसीबी के खिलाफ पिछले चार मुकाबलों में चार जीत दर्ज की हैं। 10 मार्च को दिल्ली के खिलाफ नवीनतम मुकाबले में 181 रनों का पीछा करते हुए बैंगलोर केवल एक रन से पीछे रह गई थी लेकिन फिर पिछले दो मैचों में मुंबई के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज की। इससे टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Sun, 17 Mar 2024 04:00 AM (IST)Updated: Sun, 17 Mar 2024 04:09 AM (IST)
दिल्ली और आरसीबी फाइनल मैच पिच रिपोर्ट, फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रविवार, 17 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगे। दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ लीग चरण में शीर्ष पर रही और लगातार फाइनल में सीधे प्रवेश हासिल किया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार डब्ल्यूपीएल फाइनल में प्रवेश किया।

मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली ने स्मृति मंधाना की आरसीबी के खिलाफ पिछले चार मुकाबलों में चार जीत दर्ज की हैं। 10 मार्च को दिल्ली के खिलाफ नवीनतम मुकाबले में 181 रनों का पीछा करते हुए बैंगलोर केवल एक रन से पीछे रह गई थी लेकिन फिर पिछले दो मैचों में मुंबई के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज की। इससे टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है।

DC vs RCB Pitch Report: अरुण जेटली की पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए एक संतुलित पिच बनाई गई है। इस स्थान पर हाल के मैचों में गेंदबाजों का दबदबा रहा है और टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करती हुई दिखीं हैं। पुरानी पिचों पर दूसरी पारी में विकेट नीचा रह रहा है और दोनों टीमें कल पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- कैसे Rohit Sharma की सलाह ने बदल दिया Kuldeep Yadav का करियर, चाइनामैन ने खुद किया खुलासा

क्या कहते हैं आंकड़े

अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 13 टी20 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत दर्ज की है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 बार मैच पर कब्जा जमाया है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन रहा है, जबकि दूसरी का औसत स्कोर 136 रन रहा है।

यह भी पढे़ं- भारत में ही खेला जाएगा पूरा IPL, जय शाह ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी; UAE शिफ्ट करने की अटकलों पर लगाया विराम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.