IPL 2025: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर का पाया गया संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन, बैन लगने का खतरा बढ़ा!
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से दो दिन पहले एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर को बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाजों में शामिल किया है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय ऑलराउंडर पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लग सकता है। भारतीय बोर्ड को अन्य गेंदबाजों के एक्शन पर भी शक हुआ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी रविवार को जेद्दा में शुरू होगी। दो दिनों तक चलने वाली नीलामी प्रक्रिया के दौरान 575 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा। नीलामी से दो दिन पहले एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को बीसीसीआई के संदेहास्पद गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया गया और उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लग सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक हुड्डा और सौरभ दुबे व केसी करियप्पा पर बीसीसीआई को अवैध गेंदबाजी एक्शन का शक हुआ है।
रिपोर्ट में क्या सामने आया
क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया, ''मनीष पांडे (केएससीए, 157) और श्रीजित कृष्णन (केएससीए, 281) पर गेंदबाजी का प्रतिबंध लगाया गया जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा संदेहास्पद गेंदबाजी लिस्ट में शामिल हैं। सौरभ दुबे (344, वीसीए) और केसी करियप्पा (381, सीएएम) भी शक के दायरे में हैं।''यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में सबसे पहले किस प्लेयर पर लगेगी बोली, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट
हुड्डा को एलएसजी ने किया रिलीज
बता दें कि नीलामी से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने दीपक हुड्डा को रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2024 में दीपक हुड्डा का प्रदर्शन फीका रहा था। उन्होंने 11 मैचों में 145 रन बनाए थे और एक भी विकेट नहीं चटकाया था।हुड्डा का अंतरराष्ट्रीय करियर
दीपक हुड्डा के अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 10 वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 153 रन बनाए। वहीं, 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने एक शतक के साथ 368 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब उन्होंने 30 रन बनाए थे।
कहां होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी
सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन होगा। इसके लिए कुल 575 प्लेयर्स के नाम शॉटलिस्ट हुए हैं, जिसमें से 366 क्रिकेटर्स भारतीय है, जबकि 208 क्रिकेटर्स विदेशी है। जोफ्रा आर्चर का नाम गुरुवार को नीलामी में जोड़ा गया।महत्वपूर्ण बातें
- 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया।
- आईपीएल 2025 के लिए नीलामी में 204 खिलाड़ी बिकेंगे। 70 विदेशी होंगे।
- आईपीएल के नियम के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी का स्क्वाड 18 से लेकर 25 खिलाड़ियों तक का होगा।