WPL 2024 Final: 64/0 से 113 रन पर ऑलआउट, ऐसे दिल्ली कैपिटल्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
Delhi Capitals inns दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम पर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करके शानदार शुरुआत हासिल की लेकिन अचानक उसकी पारी लड़खड़ाई और देखते ही देखते पूरी टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी के गेंदबाजों ने 49 रन के अंदर दिल्ली की पारी समेट दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। दिल्ली कैपिटल्स ने धांसू शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे, लेकिन फिर उसके अगले 49 रन के अंतर में सभी 10 विकेट गिर गए।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली कैपिटल्स को शैफाली वर्मा (44) और कप्तान मेग लेनिंग (23) ने 64 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर सोफी मोलीन्यूक्स के एक ओवर ने पूरी बाजी पलट दी।
मोलीन्यूक्स का ओवर बना टर्निंग प्वाइंट
शैफाली वर्मा की आक्रमकता का कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा था। उन्होंने रेनुका सिंह के ओवर में 19 रन ठोके और डब्ल्यूपीएल फाइनल में अर्धशतक जमाने वाली पहली भारतीय बनने की राह पर थी, लेकिन मोलीन्यूक्स की कुछ अलग योजना थी।यह भी पढ़ें: दिल्ली और आरसीबी के बीच फाइनल मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
सोफी मोलीन्यूक्स ने शैफाली वर्मा को वेयरहम के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया। इसी ओवर में उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्ज और एलिस कैपसी को बोल्ड करके दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। रॉड्रिग्ज और कैपसी दोनों खाता नहीं खोल सकी।
शोभना-पाटिल की फिरकी का जादू
यहां से आरसीबी के स्पिनर्स ने मोर्चा संभाला और दिल्ली के बैटर्स को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया। दिल्ली की बैटर्स 'तू चल मैं आई' वाली बात साबित करती हुईं दिखीं। श्रेयंका पाटिल ने दिल्ली की कप्तान लेनिंग को एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिर आशा शोभना ने पारी के 14वें ओवर में तीन गेंदों के अंदर दो विकेट झटके।
शोभना ने मारिजाने कैप (8) और जेस जोनासन (3) के शिकार किए। लेग स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने मीनु मनी (5) और अरुंधती रेड्डी (10) को अपना शिकार बनाया। राधा यादव (12) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुईं। पाटिल ने तानिया भाटिया को स्टंपिंग कराकर दिल्ली की पारी का अंत किया।