Move to Jagran APP

Rishabh Pant के कमबैक को हो जाइए तैयार! Delhi Capitals के कप्तान को लेकर Sourav Ganguly ने दिया दिल खुश कर देने वाला अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की फिटनेस और उनके कमबैक को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पंत का इस साल की शुरुआत में भयंकर का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनको काफी गंभीर चोटें आई थीं। पंत को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था और उनको अपने पैरों पर खड़े होने में ही काफी समय लगा।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Fri, 10 Nov 2023 09:22 PM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत के कमबैक को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ा अपडेट दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीRishabh Pant Comeback: अगर आप भी ऋषभ पंत के उन लंबे-लंबे सिक्स और उनकी तूफानी बल्लेबाजी को काफी मिस कर रहे हैं। अगर आप भी पंत की 22 गज की पिच पर वापसी की राह देख रहे हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने पंत की फिटनेस और हेल्थ को लेकर जो अपडेट दिया है, वो दिल खुश कर देने वाला है।

कब होगा पंत का कमबैक?

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक कैंप का आयोजन किया है, जहां ऋषभ पंत भी पहुंचे हुए हैं। सौरव गांगुली ने इसी कैंप में पत्रकारों संग बातचीत करते हुए पंत पर बड़ा अपडेट दिया है। दादा ने बताया है कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे। गांगुली ने कहा, "पंत अब काफी अच्छे दिख रहे हैं। वह आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे।"

दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक ने आगे कहा, "हालांकि, ऋषभ यहां पर प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। उनके पास प्रैक्टिस शुरू करने के लिए अभी समय है। जनवरी 2024 तक वो और भी बेहतर हो जाएंगे।" पंत अगर आईपीएल 2024 में वापसी करते हैं, तो टूर्नामेंट का रोमांच दोगुना हो जाएगा। आईपीएल के अगले सीजन को धोनी का आखिरी सीजन भी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंAFG vs SA: बिना मैच पूरा हुए ही Afghanistan की टीम हुई World Cup 2023 से बाहर, टूटा सेमीफाइनल खेलने का सपना; जानिए क्या है वजह

लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर पंत

ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय से दूर चल रहे हैं। पंत का इस साल की शुरुआत में भयंकर का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनको काफी गंभीर चोटें आई थीं। पंत को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था और उनको अपने पैरों पर खड़े होने में ही काफी समय लगा।

पंत अगर आईपीएल 2024 में खेलते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए भी गुड न्यूज होगी। आईपीएल 2024 के ठीक बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और पंत की वापसी से टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो जाएगी।