Move to Jagran APP

दिल्ली को दो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी, बरसापाड़ा में भी होगा मैच

कानपुर, धर्मशाला, मोहाली व रांची में भी एक-एक मैचों का आयोजन होगा।

By Bharat SinghEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 03:25 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली को दो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी, बरसापाड़ा में भी होगा मैच

कोलकाता, जेएनएन। बीसीसीआइ ने सितंबर के मध्य से दिसंबर के अंत तक चलने वाले लंबे घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली जाएंगी, जिसके तहत टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, इंदौर और नागपुर दो-दो मैचों की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा कानपुर, धर्मशाला, मोहाली व रांची में भी एक-एक मैचों का आयोजन होगा।

पहली बार बरसापाड़ा में होगा मैच

बीसीसीआइ की दौरा एवं कार्यक्रम समिति की मंगलवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। घरेलू सत्र सितंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी। इसका एक मैच गुवाहाटी के बरसापाड़ा में नवनिर्मित स्टेडियम में होगा जोकि इस यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अक्टूबर के मध्य से शुरू होगी। वहीं

श्रीलंका के खिलाफ नवंबर के मध्य से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसका दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में होगा, जोकि खराब पिच के कारण आइसीसी का निलंबन झेलने के बाद इस स्टेडियम पर पहला मैच होगा। 

टीम इंडिया का घरेलू कार्यक्रम इस प्रकार है- 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें