IND vs SL: 'नहीं कटेगा कोई चालान'... Siraj ने रफ्तार से बरपाया कहर, सोशल मीडिया पर छाया Delhi Police का ट्वीट
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से जमकर कहर बरपाया। सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 21 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट हुई। सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी पर दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 18 Sep 2023 08:41 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से जमकर कहर बरपाया। सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 21 रन देकर श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा भी करके दिखाया। इस बीच, सिराज की धांसू गेंदबाजी पर दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नहीं कटेगा सिराज का कोई चालान
मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर खिताबी मुकाबले में कहर बनकर टूटे। सिराज की दमदार गेंदबाजी के आगे डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम महज 50 रन पर ढेर हो गई। भारतीय फास्ट बॉलर की शानदार गेंदबाजी पर दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट किया। दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "सिराज का आज कोई स्पीड चालान नहीं कटेगा।" सोशल मीडिया पर यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और दिल्ली पुलिस का तारीफ करने का यह अंदाज फैन्स को खुद पसंद भी आ रहा है।
No speed challans for #Siraj today.#AsiaCupFinals#AsiaCup2023#INDvsSL
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 17, 2023
वनडे की सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में वनडे क्रिकेट की अपनी सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा। टीम इंडिया ने 263 गेंद शेष रहते हुए ही श्रीलंका को 10 विकेट से धूल चटाई और एशिया कप के खिताब को 8वीं बार अपने नाम किया। इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुई।यह भी पढ़ें- क्रिकेट का 'WOW Spell', Mohammed Siraj ने SL को दिया गहरा जख्म, हासिल किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज ने बरपाया कहर
मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च किए और छह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज एशिया कप के इतिहास में छह विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले साल 2008 अंजता मेंडिस ने इस टूर्नामेंट में छह विकेट लेने का कारनामा किया था।