दिल्ली रणजी टीम ने स्टार खिलाड़ी को किया होटल में बंद, DDCA के अधिकारी ने कर दिया खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक आयुष बडोनी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल रहे थे लेकिन पिछले कुछ मैच से वह फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि दिल्ली के लिए उनकी पिछली पारी 41 रनों की थी। इसके बाद भी अधिकारियों के आदेश पर बडोनी को टीम होटल में रुकने के लिए कहा गया था। ऐसा इसलिए किया गया क्यों आईपीएल स्टार को अधिकारी सबक सिखाना चाहते थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली टीम का रणजी ट्रॉफी में हाल बेहाल है। वह अभी तक अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है। तीसरे मुकाबले में भी उत्तराखंड के खिलाफ उसकी हालत खराब है। ऐसे में दिल्ली टीम के साथ एक नया विवाद जुड़ गया है। दरअसल, दिल्ली टीम ने आयुष बडोनी को टीम से बाहर रखने के लिए होटल में ही बंद रखा गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष बडोनी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल रहे थे, लेकिन पिछले कुछ मैच से वह फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, दिल्ली के लिए उनकी पिछली पारी 41 रनों की थी। इसके बाद भी अधिकारियों के आदेश पर बडोनी को टीम होटल में रुकने के लिए कहा गया था। ऐसा इसलिए किया गया क्यों आईपीएल स्टार को अधिकारी सबक सिखाना चाहते थे। तीसरे मैच में बडोनी को 15 से भी बाहर रखा गया। हालांकि, मामला कुछ और ही था।
डीडीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने किया खुलासा
डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर PTI को बताया, "हां, क्षितिज को खिलाने का दबाव था और विशेष रूप से बडोनी को 15 से बाहर रखने का, ताकि उन्हें बीसीसीआई द्वारा आवंटित मैच फीस भी न मिले। केवल 15 खिलाड़ी ही बीसीसीआई मैच फीस के हकदार हैं। चूंकि उन्हें पीएमओए में अनुमति नहीं दी जा सकती (खिलाड़ी और मैच अधिकारी क्षेत्र), यह सोचा गया कि उसे होटल में रखना बेहतर होगा।"यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: R Ashwin की घूमती गेंद पर गुमराह हुए इंग्लिश कप्तान, नाम जुड़ी खास उपलब्धि, कपिल देव के क्लब में हुए दाखिल