Move to Jagran APP

पर्थ टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय टीम में शामिल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, इंडिया ए के लिए खेली है दमदार पारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। कप्तान रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल के 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले मैच में नहीं खेलने की उम्मीद है लेकिन पडिक्कल के देर से शामिल होने से भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप में गुणवत्ता बढ़ गई है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 04:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम में Devdutt Padikkal को किया गया शामिल।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक दिन पहले भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। रोहित दूसरी बार पिता बने हैं तो वहीं, गिल चोटिल हैं। इन दोनों की गैर-मौजूदगी में बीसीसीआई ने बल्लेबाजी यूनिट को मजबूत करने के लिए देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया है। 

देवदत्त पडिक्कल इंडिया-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पडिक्कल ने दमदार पारी खेलकर अपनी काबिलियत साबित की थी। इसके दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच में पडिक्कल ने मुश्किल हालात में इंडिया ए के लिए 86 रन की उम्दा पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने के लिए कहा गया। शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद देवदत्त की प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनती हुई दिख रही है। 

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा गया, देवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में शामिल हो गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ प्रशिक्षण के अपने अनुभव और उत्साह को साझा किया। बीसीसीआई ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अब तक के अनुभवों को बताया है। 

दलीप ट्रॉफी में मचाया है धमाल

गौरतलब हो कि 24 साल के कर्नाटक के बल्लेबाज ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने एक पारी में 65 रन बनाए थे। पडिक्कल ने इंडिया डी के लिए तीन दलीप ट्रॉफी मैच में तीन अर्द्धशतक भी लगाए और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम में जगह बनाई।

हालांकि, प्रबंधन को पहले मैच में अनकैप्ड अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका देने की उम्मीद है। केएल राहुल तीसरे नंबर की भूमिका के लिए दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन पडिक्कल के शामिल होने से पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए बहुत जरूरी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- 'वो बहुत स्‍पेशल है, टेस्‍ट क्रिकेट को बदल डाला', Rahul Dravid ने युवा भारतीय क्रिकेटर की जमकर की तारीफ

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test: कप्तान बनते ही Jasprit Bumrah ने भरी हुंकार, पर्थ में जीत का दिलाया विश्वास