Dhoni Met Team India: जीत के बाद धौनी ने की ड्रेसिंग रूम की सरप्राइज विजिट, युवा खिलाड़ियों को दिए टिप्स
Dhoni Met Team India बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मैच में शानदार जीत करने के बाद टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को उस वक्त सरप्राइज मिला जब महेंद्र सिंह धौनी ड्रेसिंग रूम पहुंचे और युवा खिलाड़ियों को टिप्स दिए।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 10:39 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। महेंद्र सिंह धौनी की सरप्राइज देने की आदत पुरानी रही है। चाहे वो अपने फैसलों को लेकर हो या फिर किसी से मिलने की अक्सर धौनी को ऐसा करते पहले भी देखा गया है। वह इन दिनों इंग्लैंड में है और हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन भी वहीं मनाया है। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद धौनी अपने आप को रोक नहीं पाए और ड्रेसिंग रूम खिलाड़ियों से मिलने पहुंच गए।
इस दौरान धौनी खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए। बीसीसीआइ ने ट्विटर हैंडल से इस जानकारी को शेयर करते हुए लिखा कि जब धौनी बोलते हैं तो सभी सुनना चाहते हैं। इस तस्वीर में धौनी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा कई अन्य लोग हैं जो धौनी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने जीत के सिलसिले को दूसरे टी20 में भी जारी रखा। अभी हाल ही में इस मैदान पर टीम इंडिया को रिशेड्यूल टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे टी20 में टीम ने न केवल उस हार का बदला लिया बल्कि 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।
टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया नई ओपनिंग जोड़ी रोहित और पंत के साथ नजर आई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद लगातार टीम ने विकेट गंवाए। एक वक्त टीम ने केवल 89 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन रवींद्र जडेजा की शानदार 46 रनों की पारी से टीम ने इंग्लैंड के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा और फिर गेंदबाजों ने शानदार तरीके से इस स्कोर को डिफेंड भी किया।
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को पूरे ओवर भी खेलने नहीं दिए और केवल 17 ओवर में 121 के स्कोर पर आलआउट कर दिया। टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 जुलाई को नाटिंघम में होगा।Always all ears when the great @msdhoni talks! 👍 👍#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/YKQS8taVcH
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022