Move to Jagran APP

Ranji Trophy 2022-23: ध्रुव शौरी ने लगाया फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 10वां शतक, दिल्ली को संभाला

आंध्र प्रदेश ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट पर 459 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव शौरी का बल्ला तीसरे दिन जमकर चला।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 12 Jan 2023 09:53 PM (IST)
Hero Image
ध्रुव शौरी ने फस्ट क्लास क्रिकेट में लगाया 10वां शतक। फाइल फोटो
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में अपना पांचवां मैच खेल रही दिल्ली की टीम के ओपनर बल्लेबाज ध्रुव शौरी की नाबाद शतकीय पारी ने टीम को संभालने का काम किया। ध्रुव ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 10वां शतक लगाया और दिल्ली की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 300 रन बना लिए हैं। हालांकि पहली पारी के आधार पर दिल्ली की टीम अब भी आंध्र प्रदेश से 159 रन पीछे है।

आंध्र प्रदेश ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट पर 459 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया, लेकिन इस रणजी सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव शौरी का बल्ला तीसरे दिन जमकर चला।

एक तरफ से संभाले रखी पारी

उन्होंने एक तरफ से पारी को संभाले रखा और 261 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 142 खेली और नाबाद रहे। हिम्मत सिंह ने भी ध्रुव का अच्छा साथ निभाया और वो भी 45 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान यश ढुल ने 29 रन, रितिक शौकीन ने 45 रन जबकि वैभव रावल ने 25 रन बनाए।

ध्रुव शौरी ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए कप्तान यश ढुल के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी की तो चौथे विकेट के लिए वैभव रावल के साथ मिलकर 68 रन की पार्टनरशिप कर डाली। पांचवें विकेट के लिए ध्रुव और हिम्मत के बीच 90 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

शोएब खान ने लिए दो विकेट

आंध्र प्रदेश के लिए शोएब खान ने दो जबकि नितिश रेड्डी ने पहली पारी में एक विकेट लिए हैं। पहली पारी में मेहमान टीम ने सीआर ज्ञानेश्वर, कप्तान हनुमा विहारी, एस भरत, नितिश रेड्डी और शोएब खान की अर्धशतकीय पारी की मदद से 459 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए रितिक शौकीन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें- IND vs SL: केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीता भारत, सीरीज में ली अजेय बढ़त

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant Health Update: सर्जरी के बाद कुछ देर के लिए खड़े हुए रिषभ पंत, जानें कब उतरेंगे मैदान में