Move to Jagran APP

'सही समय पर भारतीय सेलेक्टर्स ने लिए गलत फैसले, फ्यूचर कैप्टन ही तैयार नहीं कर सके', जमकर बरसे दिलीप वेंगसरकर

Dilip Vengsarkar Future Captain भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय सेलेक्टर्स की जमकर क्लास लगाई है। वेंगसरकर का कहना है कि सेलेक्टर्स ने भविष्य के लिए कप्तान तैयार नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स ने सही समय पर गलत फैसले लिए।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 19 Jun 2023 07:40 PM (IST)
Hero Image
Dilip Vengsarkar Future Indian Captain- Pic Credit- Twitter
 नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय सेलेक्टर्स और बीसीसीआई की जमकर क्लास लगाई है। वेंगसरकर का कहना है कि सेलेक्टर्स ने फ्यूचर के लिए कप्तान तैयार ही नहीं किए। उन्होंने कहा कि जिस समय पर युवा कप्तान के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी जानी चाहिए थी, उस वक्त सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को कैप्टन की जिम्मेदारी थमा दी।

क्यों जमकर बरसे वेंगसरकर?

दिलीप वेंगसरकर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मैंने पिछले छह से सात सालों में सेलेक्टर्स के पास गेम के प्रति ना तो कोई नजरिया, ना गहरा ज्ञान देखा है। सेलेक्टर्स ने जब मुख्य खिलाड़ी बिजी शेड्यूल के चलते उपलब्ध नहीं थे, तो उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन के हाथों में सौंप दी। यह वो समय था जब आप भविष्य के लिए कप्तान तैयार कर सकते थे।"

कहां है आपकी बेंच स्ट्रेंथ?

दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा, "आप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड की बात करते हैं, आपकी बेंच स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल का आयोजन करने, और मीडिया राइट्स में करोड़ों रुपये कमाना ही आपकी उपलब्धि नहीं होनी चाहिए।"

टीम इंडिया के पास क्या है कप्तानी के विकल्प

मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर इन दिनों सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि रोहित के कप्तानी पर वेस्टइंडीज दौरे के बाद फैसला लिया जा सकता है। लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में भविष्य के कैप्टन के तौर पर हार्दिक पांड्या को देखा जा रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर कप्तान के तौर पर कोई बड़ा नाम नजर नहीं आता है। रविचंद्रन अश्विन को कप्तान के रूप में देखा जा सकता है, पर उनका करियर भी काफी लंबा नहीं बचा है।