Move to Jagran APP

Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट मैच के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ देंगे दिनेश कार्तिक, जानिए वजह

Ind vs Eng भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। स्काइ स्पोर्ट्स के लिए वे कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन वे इस पैनल को तीसरे टेस्ट मैच के बाद छोड़ देंगे।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 08:02 AM (IST)
Hero Image
Dinesh Karthik इस समय कमेंट्री कर रहे हैं (फोटो ट्विटर)
 लीड्स, आइएएनएस। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और आइपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं। जून के तीसरे सप्ताह में खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही वे कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, लेकिन अब भारत और इंग्लैंड के बीच यहां के हेडिंग्ले में जारी तीसरे टेस्ट के बाद वे कमेंट्री पैनल छोड़ देंगे।

दरअसल, दिनेश कार्तिक संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में 19 सितंबर से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2021 से पहले अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर से जुड़ेंगे। कार्तिक ने तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ने की पुष्टि कर दी है और कहा है, "आइपीएल दो सप्ताह के समय में शुरू होता है। मैं तैयारी कर सकता हूं और जितना कर सकता हूं, करूंगा।" दिनेश कार्तिक को मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलने होंगे।

उन्होंने कमेंट्री पैनल छोड़ने को लेकर आगे कहा, "मैं यहां बाकी दो टेस्ट के लिए नहीं रहूंगा। आप लोग मेरे साथ अच्छे रहे हैं।" 36 वर्षीय कार्तिक ने टूर्नामेंट के पहले चरण में सात मैचों में 123 रन बनाए हैं। उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को अपने साथ जोड़ा है, जो दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, उनकी टीम के कप्तान इयोन मोर्गन कब टीम के साथ जुड़ेंगे। इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि दो सत्र तक केकेआर की कप्तानी करने के बाद अपने तीसरे सत्र के कार्यकाल के मध्य में दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल यूएई में खेले गए आइपीएल के 7 मैच खेलने के बाद उन्होंने केकेआर की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद इयोन मोर्गन को कप्तानी सौंपी गई, लेकिन वे ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे। यहां तक कि आइपीएल 2021 में भी टीम पिछड़ी हुई है।