जानें कौन है एकमात्र भारतीय क्रिकेटर, जो हाथ में गेंद पकड़ने और फील्ड में बाधा पहुंचाने के कारण हुआ OUT
Mohinder Amarnath। क्रिकेट का खेल बड़ी अनिश्चितताओं का खेल है जहां कब कौन- सा खिलाड़ी बाजी मार जाए इसका किसी को पता नहीं होता है।इस खेल में अब तक रिकॉर्ड बनते हुए और टूटते हुए नजर आए है लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स है जो कम प्लेयर्स के नाम दर्ज है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 20 Jun 2023 06:48 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mohinder Amarnath Only Indian Cricketer to be dismissed handling the ball क्रिकेट का खेल बड़ी अनिश्चितताओं का खेल है, जहां कब कौन- सा खिलाड़ी बाजी मार जाए इसका किसी को पता नहीं होता है। इस खेल में अब तक रिकॉर्ड बनते हुए और टूटते हुए नजर आए है, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी है जो बेहद ही कम प्लेयर्स के नाम दर्ज है।
क्रिकेट के इस खेल में बल्लेबाजों को कई तरह से आउट होते हुए आपने जरूर देखा होगा, जिसमें कैच, स्टंप और रनआउट जैसे तरीके शामिल है, लेकिन क्या आप जानते हैं क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक भारतीय बल्लेबाज हैंडलिंग द बॉल आउट हुआ? आइए इस आर्टिकल के जरिए उस क्रिकेटर और इस तरह आउट होने के बारे में विस्तार से बताते है।
वनडे क्रिकेट में पहली बार हैंडलिंह द बॉल आउट हुआ ये भारतीय बैटर
दरअसल, आज से 38 साल पहले साल 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में मोहिंदर अमरनाथ जिस तरह से आउट हुए थे उसे कोई भी याद नहीं करना चाहेगा। उस मैच में ग्रेग मैथ्यूज की गेंद पर मोहिंदर ने डिफेंसिव शॉट खेला था, वेकिन गेंद बल्ले के अंदरुनी किनारे पर लगी और स्टंप की तरफ जाने लगी थी।तभी उन्होंने गेंद को अपने हाथों से रोक दिया। जिस वजह से उन्हें बाद में आउट करार दे दिया गया। वहीं वह फील्डिंग में बाधा पहुंचाकर आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। सन 1989 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने रन आउट होने से बचने के लिए गेंद को पैर से दूर कर दिया था। ऐसे में ये पहले इकलौते ऐसे क्रिकेटर बने जो इस तरह से आउट हुए।
वनडे विश्व के हीरो रहे अमरनाथ
क्रिकेट से कनेक्शन रखने वाले परिवार में जन्में मोहिंदर अमरनाथ के पिता लाला अमरनाथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले पहले भारतीय थे। मोहिंदर को आज भी विश्व कप 1983 में शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है।बता दें कि अमरनाथ ने दिसंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एंट्री की थी और वेस्टइंइीज के खिलाफ 1988 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जून 1975 में डेब्यू किया और इस फॉर्मेट में उन्होंने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 1989 में खेला था।भारत के लिए 19 साल तक क्रिकेट खेलने वाले मोहिंदर अमरनाथ ने कुल 69 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 42.50 की औसत से 4378 रन बनाए, इसमें 11 शतक और 24 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं वनडे में इस खिलाड़ी ने 85 मैच खेलते हुए 30.53 की औसत से 1924 रन बनाए।