सचिन तेंदुलकर का नाम लेते डोनाल्ड ट्रम्प की फिसल गई थी जुबान, जमकर हुए थे ट्रोल, आईसीसी ने भी खीचीं थी टांग
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरिस को हरा दिया है। ये दूसरी बार है जब ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। इससे पहले जब वह इस पद पर थे तो भारत आए थे और इस दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम का गलत उच्चारण किया था जिसके कारण वह ट्रोल हो गए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने बुधवार को आए चुनावी नतीजों में कमला हैरिस को मात दी। ये दूसरी बार है जब वह अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। वह इस देश के 47वें राष्ट्रपित होंगे। ट्रम्प जब पहले अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब भारत आए थे और उन्होंने ही दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया था।
इस दौरान ट्रम्प ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम किया था जिसके बाद उनकी जमकर खिल्ली उड़ी थी। आईसीसी ने भी ट्रम्प को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा था।यह भी पढ़ें- US Election Result 2024 LIVE: 'शक्ति के जरिए शांति स्थापित होगी', ट्रंप की जीत के बाद और क्या बोले जेलेंस्की
लिया था सचिन का गलत नाम
कोविड की आफत भारत में आने से कुछ दिन पहले ट्रम्प ने भारत का दौरा किया था। फरवरी 2020 में वह यहां आए थे और अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया था, लेकिन ट्रम्प सचिन के नाम का उच्चारण सही से कर नहीं पाए थे। जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
ट्रम्प ने सचिन के बजाए सुचिन बोला था जिस पर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई गई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी ये मौका नहीं गंवाया था और एक्स पर पोस्ट करते हुए ट्रम्प को ट्रोल कर दिया था।Something about Donald Trump's pronunciation of Sachin Tendulkar tells me he isn't a huge cricket fan pic.twitter.com/stFhq46MLx
— Andy Silke (@andysilke) February 24, 2020
Sach-
— ICC (@ICC) February 24, 2020
Such-
Satch-
Sutch-
Sooch-
Anyone know? pic.twitter.com/nkD1ynQXmF
केविन पीटरसन भी नहीं थे पीछे
सिर्फ आईसीसी ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी ट्रम्प को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा था। पीटरसन ने ब्रिटेन के टेलीविजन होस्ट पीयर्स मॉर्गन से कहा था कि वह ट्रम्प से रिसर्च करने को कहें। पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "पीयर्स मॉर्गन प्लीज अपने दोस्त से कहें कि वह दिग्गजों का नाम लेने से पहले रिसर्च करें।"यह भी पढ़ें- Donald Trump: बीवी को छोड़ गर्लफ्रेंड से की शादी, फिल्मों में एक्टिंग और रेसलिंग; ट्रंप की बिजनेसमैन से दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचने की कहानी