DPL में ऋतिक शौकिन का हैरतअंगेज कैच, हवा में उड़कर लपकी गेंद, कमेंटेटर भी रह गए दंग, देखें Video
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का आज दूसरा दिन है और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना वेस्ट दिल्ली लॉयंस से है। इस मैच में वेस्ट दिल्ली के कप्तान ऋतिक शौकिन ने हैरतअंगेज कैच लपका। इस कैच को देख हर कोई हैरान रह गया। शौकिन ने नॉर्थ दिल्ली के अहम बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई और टीम को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे मैच में वेस्ट दिल्ली लॉयंस का सामना नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से है। इस मैच में वेस्ट दिल्ली की कप्तानी कर रहे ऋतिक शौकिन ने हैरतअंगेज कैच लपक सभी को हैरान कर दिया और अपनी टीम को अहम सफलता दिला दी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में वेस्ट दिल्ली ने टॉस जीता और नॉर्थ दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। नॉर्थ दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी ये टीम आठ विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें- DPL 2024: विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी करने लगे ऋषभ पंत, शेन वॉर्न के अंदाज में फेंकी लेग स्पिन
शौकिन ने लपका शानदार कैच
नॉर्थ दिल्ली की पारी का 16वां ओवर फेंका जा रहा था। गेंदबाजी कर रहे थे रोहित यादव। रोहित ने गेंद ऑफ स्टंप के थोड़ी सी बाहर फेंकी। सामने थे बल्लेबाज वैभव रावल। वैभव ने अपने आप को रूम दिया और मिड ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन वहां खड़े शौकिन ने थोड़ा से भागते हुए छलांग लगाई और हवा में दोनों हाथों से कैच लपक लिया। इस कैच को देख हर कोई हैरान रह गया। कमेंट्री कर रहे विवेक राजदान भी इस कैच को देख अपने आप को रोक नहीं पाए।
बल्लेबाज वैभव भी इस कैच को देख यकीन नहीं कर पाए की वह आउट हो गए हैं। उन्होंने झन्नाटेदार शॉट मारा था जिसे शौकिन ने लपक लिया।
Captain Hrithik Shokeen with a blinder at mid-off to dismiss in-form Vaibhav Rawal 🫡🔥#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #AdaniDPLT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/HiumhKVqbg
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 18, 2024
ऐसी रही नॉर्थ दिल्ली की पारी
वैभव ने 29 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 36 रन बनाए। वह टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। यश भाटिया ने 28 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली और वह टीम के बेस्ट स्कोरर रहे। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज वैभव कंदपाल ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली।
वेस्ट दिल्ली के लिए अखिल चौधरी ने चार विकेट अपने नाम किए। नवदीप सैनी, रोहित यादव, शौकिन, शिवांक वशिष्ट ने एक-एक विकेट लिया।यह भी पढ़ें- DPL में ऋषभ पंत की टीम को मिली हार, आयुष बडोनी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 3 विकेट से जीता मुकाबला