Move to Jagran APP

India A vs India D: बांग्‍लादेश सीरीज से पहले गरजा तिलक वर्मा का बल्‍ला, ठोका तूफानी शतक

दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे मैच में इंडिया ए का सामना इंडिया डी से हो रहा है। अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंडिया ए ने दूसरी पारी 380/3 रन पर घोषित कर दी।इंडिया ए की ओर से प्रथम सिंह के अलावा तिलक वर्मा ने भी शतक ठोका। तिलक ने 57.51 की स्‍ट्राइक रेट से 193 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 14 Sep 2024 04:07 PM (IST)
Hero Image
तिलक वर्मा और प्रथम सिंह ने ठोका शतक। इमेज- बीसीसीआई
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे मैच में इंडिया ए का सामना इंडिया डी से हो रहा है। अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंडिया ए ने दूसरी पारी 380/3 रन पर घोषित कर दी।

इंडिया ए ने पहली पारी की बढ़त के साथ इंडिया डी को 488 रन का टारगेट दिया। इंडिया ए की ओर से प्रथम सिंह के अलावा तिलक वर्मा ने भी शतक ठोका।

तिलक ने बनाए नाबाद 111 रन

  • तिलक ने 57.51 की स्‍ट्राइक रेट से 193 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए।
  • अपनी इस पारी में उन्‍होंने 9 चौके भी लगाए।
  • तिलक इंजरी के चलते जिम्‍बाब्‍वे और श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाए थे।
  • हालांकि, उन्‍होंने कड़ी मेहनत कर दलीप ट्रॉफी में वापसी की और आते ही जलवा बिखेरना शुरू कर दिया।
  • तिलक को बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में मौका मिल सकता है।
  • बांग्‍लादेश के खिलाफ अभी पहले टेस्‍ट के लिए ही भारतीय टीम का एलान हुआ है।
ये भी पढ़ें: 'भारत मुझे माफ करे, मैं चयनकर्ता होता तो श्रेयस को नहीं चुनता,' पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज का सनसनीखेज बयान

इंडिया ए की दूसरी पारी की बात करें तो तिलक वर्मा के अलावा सलामी बल्‍लेबाज प्रथम सिंह ने भी शतक ठोका। उन्‍होंने 189 गेंदों पर 122 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 12 चौके और 1 छक्‍का जड़ा। कप्‍तान मयंक अग्रवाल ने 87 गेंदों पर 56 रन और रियान पराग ने 31 गेंदों पर 20 रन बनाए। शाश्वत रावत 88 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्‍होंने अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके जड़े। इससे पहले तिलक वर्मा ने पहली पारी में 10 रन और प्रथम सिंह ने 33 गेंदों पर 7 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: कौन हैं अंशुल कंबोज, दलीप ट्रॉफी में चटकाए पांच विकेट; रिंकू-सरफराज और मुशीर को किया आउट