Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Duleep Trophy 2024: क्‍या शुभमन गिल की जर्सी फट गई? मैदान पर टेप लगी टी-शर्ट पहनकर उतरे इंडिया A के कप्‍तान

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में इंडिया A का सामना इंडिया B से हो रहा है। इस मुकाबले का आज दूसरा दिन है। इस बीच मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। इंडिया A के कप्‍तान शुभमन गिल टेप लगी हुई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्‍या गिल की जर्सी फट गई है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 06 Sep 2024 04:52 PM (IST)
Hero Image
नवदीप सैनी ने शुभमन गिल को किया बोल्‍ड। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में इंडिया A का सामना इंडिया B से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहे इस मुकाबले का आज दूसरा दिन है। इस बीच मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। इंडिया A के कप्‍तान शुभमन गिल टेप लगी हुई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्‍या गिल की जर्सी फट गई है।

टेप लगी जर्सी पहनकर उतरे

  • दरअसल शुभमन गिल की 77 नंबर जर्सी उनके पास उपलब्‍ध नहीं थी।
  • ऐसे में उन्‍होंने अपने किसी साथी की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने का फैसला लिया।
  • जर्सी के पीछे लिखे नंबर को लेकर कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए गिल ने टी शर्ट पर टेप लगाकर नंबर को छिपा दिया।
  • शुभमन गिल को 7 नंबर से काफी लगाव है। उन्होंने U19 विश्व कप में इसी नंबर की जर्सी पहनी थी।
  • वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 7 नंबर जर्सी पहनकर खेलना चाहते थे।
  • हालांकि, यह उपलब्‍ध नहीं थी, इसलिए उन्‍होंने 77 नंबर जर्सी को चुना।

ये भी पढ़ें: IND A vs IND B: मुशीर खान डेब्यू मैच में दोहरे शतक से चूके, रियान पराग ने तोड़ दिया सपना

Navdeep Saini bowled a peach to dismiss Shubman Gill and Rishabh Pant pulled off a superb diving catch to remove Mayank Agarwal.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank

Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/z1cCHONjCI

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2024

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंडिया B 321 रन पर सिमट गई। मुशीर खान दोहरे शतक से चूक गए। उन्‍होंने 373 गेंदों पर 181 रन बनाए। उनके अलावा नवदीप सैनी ने 56 और यशस्‍वी जायसवाल ने 30 रन बनाए।

आकाश दीप ने सबसे ज्‍यादा 4 विकेट अपने नाम किए। जवाब में इंडिया A ने पहली पारी में 27 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 45 गेंदों पर 36 रन और कप्‍तान शुभमन गिल 43 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IND A vs IND B: नवदीप सैनी ने ठोकी फिफ्टी, 7 गेंदबाज भी मिलकर नहीं कर पाए परेशान, ऋषभ पंत-सरफराज खान को दी सीख