Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Duleep Trophy 2024: लगातार फ्लॉप शो के बाद चला Shreyas Iyer का बल्‍ला, टी20 अंदाज में ठोकी हाफ सेंचुरी

Duleep Trophy 2024 दलीप ट्रॉफी 2024 के 5वें मुकाबले में India B का सामना India D से हो रहा है। अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली। अय्यर ने 37 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ दी। उन्‍होंने 125 की स्‍ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 50 रन बनाए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 21 Sep 2024 02:37 PM (IST)
Hero Image
श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक। इमेज- श्रेयस एक्‍स

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दलीप ट्रॉफी 2024 के 5वें मुकाबले में India B का सामना India D से हो रहा है। अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली।

अय्यर ने बनाए 50 रन

  • लगातार फेल हो रहे India D के कप्‍तान अय्यर ने दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक लगाया।
  • अय्यर ने 37 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ दी। उन्‍होंने 125 की स्‍ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 50 रन बनाए।
  • इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके और 1 छक्‍का लगाया। मुकेश कुमार ने उन्‍हें मोहित अवस्‍थी के हाथों कैच आउट कराया।
  • इससे पहले पहली पारी में अय्यर का खाता तक नहीं खुला था।
  • उन्‍होंने 5 गेंदों का सामना किया था और कोई रन नहीं बनाया था।
  • राहुल चाहर ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया था।

अब तक अय्यर का प्रदर्शन 

टूर्नामेंट में अब तक श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इंडिया सी के खिलाफ पहली पारी में उन्‍होंने 9 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए थे। इसके बाद इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर पहली पारी में फेल रहे थे। दूसरी पारी में उन्‍होंने 41 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer के लिए बुरी खबर! टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे बंद; Duleep Trophy में स्टार के परफॉर्मेंस से BCCI है खफा

बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए नहीं मिला मौका

श्रेयस अय्यर को बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। इससे पहले उन्‍हे बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट में भी जगह नहीं मिली थी। धरेलू क्रिकेट में अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 74 प्रथम श्रेणी मैच की 126 पारियों में 5768 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 31 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 202 रन है।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शो, पडिक्कल और भरत ने जड़े अर्धशतक; शाश्वत के शतक से इंडिया-ए मजबूत