Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dwayne Bravo Retirement: ड्वेन ब्रावो ने किया संन्‍यास का एलान, टी20 क्रिकेट में चटकाए सर्वाधिक विकेट

Dwayne Bravo Retirement टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग से संन्‍यास का एलान कर दिया है। वह मौजूदा सीजन के बाद CPL से संन्यास ले लेंगे। 40 साल के ब्रावो ने बैसेटेरे में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के शुरुआती गेम से कुछ घंटे पहले यह घोषणा की।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 31 Aug 2024 10:22 PM (IST)
Hero Image
ड्वेन ब्रावो ने किया संन्‍यास का एलान। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग से संन्‍यास का एलान कर दिया है। वह मौजूदा सीजन के बाद CPL से संन्यास ले लेंगे। 40 साल के ब्रावो ने बैसेटेरे में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के शुरुआती गेम से कुछ घंटे पहले यह घोषणा की।

सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट

ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "यह एक शानदार यात्रा रही है और मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं। टीकेआर वह जगह है जहां मेरे लिए सब कुछ शुरू हुआ और मेरी टीम के साथ खत्म होगा।" ब्रावो अभी CPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 103 मैचों में 22.40 की औसत और 8.69 की इकॉनमी रेट से 128 विकेट लिए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Dwayne Bravo aka SIR Champion🏆🇹🇹 (@djbravo47)

टी20 क्रिकेट में ब्रावो का प्रदर्शन 

टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 578 मैच की 543 पारियों में 24.28 की औसत और 8.25 की इकॉनमी से 630 विकेट चटकाए हैं। 5/23 एक मैच में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इस प्रारूप में उन्‍होंने 2 बार 5 विकेट और 11 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें: MI vs KKR: 35 साल की उम्र में मुंबई के गेंदबाज का बड़ा कारनामा, ब्रावो को एक झटके में छोड़ा पीछे, अब चहल के रिकॉर्ड पर निगाहें

टी20 में सबसे ज्‍यादा विकेट

  • ड्वेन ब्रावो: 630 विकेट
  • राशिद खान: 613 विकेट
  • सुनील नरेन: 557 विकेट
  • इमरान ताहिर: 502 विकेट
  • शाकिब अल हसन: 492 विकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन 

ड्वेन ब्रावो पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं। प्रदर्शन की बात करें तो ड्वेन ब्रावो ने 40 टेस्‍ट की 71 पारियों में 31.42 की औसत और 48.59 की स्‍ट्राइक रेट से 2200 रन बनाए। उन्‍होंने 61 पारियों में 86 विकेट भी चटकाए। 164 वनडे की 141 पारियों में उन्‍होंने 2968 रन बनाए हैं, साथ ही 199 शिकार किए हैं। 91 टी20 इंटरनेशनल की 74 पारियों में उन्‍होंने 1255 रन बनाए हैं, साथ ही 78 विकेट भी झटके हैं।

ये भी पढ़ें: WI vs SA: ओह रसेल... ये क्या किया! Andre Russell के कारण बाहर हुआ वेस्टइंडीज, ये पल बना मैच का टर्निंग प्वाइंट