Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WPL की सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी है RCB की यह स्टार ऑलराउंडर, बल्ले से ज्यादा सुंदरता से लूट रही है महफिल

Ellyse Perry। RCB ने महिला प्रीमियर लीग में अब तक अपने शुरुआती पांचों मुकाबलों में करारी हार का सामना किया है। 13 मार्च को RCB को दिल्ली के हाथों 6 विकेट से हार मिली लेकिन आरसीबी की एक खिलाड़ी ने अपनी सुदंरता से हर किसी को दीवाना बना रखा है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 14 Mar 2023 04:50 PM (IST)
Hero Image
Ellyse Perry Beauty, RCB Team, WPL 2023

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ellyse Perry, WPL 2023। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक अपने शुरुआती पांचों मुकाबलों में करारी हार का सामना किया है। 13 मार्च को आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली।

लेकिन आरसीबी टीम की एक खिलाड़ी ने अपनी सुदंरता से हर किसी को दीवाना बना रखा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) है, जो WPL में अपने प्रदर्शन और अपनी खूबसूरती के चलते हर किसी को आकर्षित कर रही है।

WPL 2023: Ellyse Perry की सुंदरता के आगे फेल है सभी एक्ट्रेस

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी खूबसूरती और टैलेंट की अद्भुत खिलाड़ी है। इस खिलाड़ी को मैदान पर कई बड़े-बड़े शॉर्ट्स जड़ने के अलावा फैंस उनकी सुंदरता पर फिदा रहते है। यह महिला खिलाड़ी भारत की क्रश लेडी कही जाती है। उनकी सुंदरता के आगे बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस फेल साबित होती दिखती है। सोशल मीडिया पर उनके 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।

बता दें कि एलिसे पेरी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अब तक 250 से भी ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने 10 टेस्ट, 131 वनडे और 139 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 752, 3386 और 1535 रन निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट और वनडे में वह 2-2 शतक भी जड़ चुकी है। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उनका एवरेज 75 के आस-पास का है। गेंदबाजी करते हुए एलिसे ने अपने नाम 300 से भी ज्यादा विकेट दर्ज किए हैं।

यहां देखें एलिस पेरी की खूबसूरत तस्वीरें

View this post on Instagram

A post shared by Ellyse Perry (@ellyseperry)

View this post on Instagram

A post shared by Ellyse Perry (@ellyseperry)

View this post on Instagram

A post shared by Ellyse Perry (@ellyseperry)

View this post on Instagram

A post shared by Ellyse Perry (@ellyseperry)

View this post on Instagram

A post shared by Ellyse Perry (@ellyseperry)

WPL में अब तक ऐसा रहा है Ellyse Perry की पारी का हाल

एलिस पेरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 31 रनों की पारी खेली। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके बल्ले से महज 13 रन निकले। गुजरात जायंट्स के खिलाफ एलिस ने 32, तो यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने दमदार अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही 13 मार्च को दिल्ली के खिलाफ 67 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।