Move to Jagran APP

ENG vs SA Live Streaming: फ्री में भारत में कैसे देखें इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का लाइव मैच, जानिए डिटेल्स

डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड की टीम का सामना 21 जून को साउथ अफ्रीका से होना है। यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। ये मैच भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 21 Jun 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
ENG vs SA Live Streaming: फ्री में भारत में कैसे देखें इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का लाइव मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का 45वां मैच इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (ENG vs SA Live Streaming) के बीच डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में 21 जून को होना है। यह दोनों ही टीमें सुपर 8 के ग्रुप-2 की टीमें है। इंग्लैंड टीम का ये सुपर 8 में दूसरा मैच है। पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था। जबकि, साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पिछले मैच में अमेरिका को 18 रन से पटखनी दी थी। ऐसे में अब जानते हैं फैंस कब, कहां और किस तरह इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का लाइव मैच खेला जाएगा।

ENG vs SA Live Streaming: कब खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच?

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच 21जून को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा ENG vs SA के बीच टी20 विश्व कप सुपर 8 का मैच?

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच 21जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

T20 WC 2024 में ENG vs SA के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का लाइव मैच स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

इतना ही नहीं आप जागरण की वेवसाइट पर मैच की लाइव अपडेट और मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: T20 WC: '4-5 प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में सो रहे..', PAK टीम की फिर खुली पोल, Mohammad Hafeez ने अपने बयान से मचा दी खलबली

ENG vs SA Predicted Playing 11: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच संभावित प्लेइंग-11

इंग्लैंड- फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपली

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी