Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ENG vs SL 1st Test Live Streaming: 'कप्‍तान' के बिना ही उतरेगी इंग्लिश टीम; भारत में ऐसे देख सकते हैं मुकाबला

श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है। इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में ओली पोप टीम की कमान संभाल रहे हैं। साथ ही हैरी ब्रुक को उपकप्‍तानी का जिम्‍मा सौंपा गया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 20 Aug 2024 08:18 PM (IST)
Hero Image
बुधवार से हो रही है टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है।

दोनों ही टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 ​​साइकिल में अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच कब, कहां खेला जाएगा। भारतीय फैंस इसके कैसे देख सकते हैं।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त, बुधवार से खेला जाएगा।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबाल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच भारत में कैसे देख सकते हैं?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्‍ट किया जाएगा। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।

ओली पोप संभाल रहे टीम की कमान

इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में ओली पोप टीम की कमान संभाल रहे हैं। साथ ही हैरी ब्रुक को उपकप्‍तानी का जिम्‍मा सौंपा गया है। इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसके घर में 3-0 से हराया था। दूसरी ओर श्रीलंका ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश को 2-0 से मात दी थी।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें: इंग्‍लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के बाद कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स अहम सीरीज से बाहर

दोनों टीमों का स्‍क्वॉड

इंग्लैंड टीम: ओली पोप (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उप कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रत्नाया।

ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar के सबसे ज्‍यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट? रिकी पोंटिंग के जवाब ने भारतीय फैंस को चौंकाया