Move to Jagran APP

ENG vs SL: नहीं थम रहा Joe Root का बल्‍ला, दूसरे टेस्‍ट में भी ठोका शतक; रोहित-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट का बल्‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वह टेस्‍ट क्रिकेट में शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में जो रूट ने सेंचुरी लगाई। सीरीज के पहले टेस्‍ट में भी रूट के बल्‍ले से शतक निकला था। इसके साथ ही उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 29 Aug 2024 10:24 PM (IST)
Hero Image
जो रूट ने जड़ दिया शतक। इमेज- ईसीबी
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट का बल्‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वह टेस्‍ट क्रिकेट में शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में जो रूट ने सेंचुरी लगाई।

सीरीज के पहले टेस्‍ट में भी रूट के बल्‍ले से शतक निकला था। इसके साथ ही उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जो रूट ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है।

वॉर्नर की बराबरी की

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में लगाया गया शतक जो रूट के इंटरनेशनल करियर का 49वां शतक है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 48-48 शतक लगाए। जो रूट ने अब डेविड वॉर्नर की बराबरी भी कर ली है। वॉर्नर ने इंटरनेशनल करियर में 49 सेंचुरी ठोकीं। जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 9वें सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाध‍िक शतक

  • सचिन तेंदुलकर: 100 शतक
  • विराट कोहली: 80 शतक
  • रिकी पोंटिंग: 71 शतक
  • कुमार संगाकारा: 63 शतक
  • जैक कैलिस: 62 शतक
  • हाशिम आमला: 55 शतक
  • महेला जयवर्धने: 54 शतक
  • ब्रायन लारा: 53 शतक
  • डेविड वॉर्नर: 49 शतक
  • जो रूट: 49 शतक
  • रोहित शर्मा: 48 शतक
  • राहुल द्रविड़: 48 शतक

टॉप पर विराट कोहली

जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले एक्टिव प्‍लेयर हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्‍होंने 80 शतक लगाए हैं। वहीं तीसरे पर रोहित शर्मा, चौथे पर केन विलियमसन और 5वें पर स्‍टीव स्मिथ हैं।

जो रूट टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले एक्टिव प्‍लेयर भी हैं। उन्‍होंने टेस्‍ट में अब तक 33 शतक लगाए हैं। जो रूट टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज भी हैं। उन्‍होंने एलिस्‍टर कुक की बराबरी कर ली है।

सर्वाधिक शतक लगाने वाल एक्टिव प्‍लेयर

  • विराट कोहली: 80 शतक
  • जो रूट: 49 शतक
  • रोहित शर्मा: 48 शतक
  • केन विलियमसन: 45 शतक
  • स्‍टीव स्मिथ: 44 शतक
ये भी पढ़ें: ENG vs SL: जो रूट ने एक तीर से किए दो शिकार, राहुल द्रविड़-एलन बॉर्डर को छोड़ दिया पीछे

टेस्‍ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले एक्टिव प्‍लेयर

  • जो रूट: 33 शतक
  • स्‍टीव स्मिथ: 32 शतक
  • केन विलियमसन: 32 शतक
  • विराट कोहली: 29 शतक
  • चेतेश्‍वर पुजारा: 19 शतक
ये भी पढ़ें: जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का विश्‍व रिकॉर्ड, अब सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर इतिहास रचने पर नजर