Move to Jagran APP

ENG vs SL Pitch Report: चिन्नास्वामी में लगेगा रनों का अंबार, गेंदबाजों की आएगी शामत! आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हाल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड की भिड़ंत श्रीलंका के साथ होगी। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में खेले चार मैचों में से तीन में हार का सामना किया है। जोस बटलर की टीम के लिए अब हर मुकाबले में जीत बेहद जरूरी हो गई है। दूसरी ओर श्रीलंका का हाल भी इंग्लैंड की ही तरह बेहाल है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 25 Oct 2023 03:45 PM (IST)
Hero Image
ENG vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और श्रीलंका की भिड़ंत बैंगलोर में होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीENG vs SL Pitch Report: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड की भिड़ंत श्रीलंका के साथ होगी। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में खेले चार मैचों में से तीन में हार का सामना किया है। जोस बटलर की टीम के लिए अब हर मुकाबले में जीत बेहद जरूरी हो गई है। दूसरी ओर, श्रीलंका का हाल भी इंग्लैंड की ही तरह बेहाल है।

कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) का मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। चिन्नास्वामी की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। छोटी बाउंड्री होने के चलते गेंदबाजों के लिए रनों पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल होता है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस मैदान पर आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसमें कुल 672 रन बने थे।

क्या कहते हैं आंकड़े?

एम चिन्नास्वामी के मैदान पर अब तक कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 15 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 20 मैचों में मैदान मारा है। यानी आंकड़ों पर गौर करे तो इस मैदान पर चेज करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद रहता है। चिन्नास्वामी में पहली पारी में एवरेज स्कोर 235 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 218 का है।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका की बड़ी जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, न्यूजीलैंड टीम का हुआ भारी नुकसान

इंग्लैंड के लिए जीत जरूरी

इंग्लैंड को अपने आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 229 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में इस मुकाबले में टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। डिफेंडिंग चैंपियन के ना तो बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर सके हैं और ना ही गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास रहा है। खराब प्रदर्शन के साथ-साथ टीम के लिए बुरी खबर यह है कि टीम के स्टार गेंदबाज रीस टॉपले पूरे विश्व कप से बाहर भी हो गए हैं। टॉपले अब तक खेले चार मैचों में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।