ENG vs WI: कैरेबियाई बल्लेबाज का छत तोड़ छक्का, फैंस के सिर पर गिरे टाइल्स के टुकड़े; देखें वीडियो
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अपनी 33 रन की पारी के दौरान शमर ने दो गगनचुंबी सिक्स लगाए। एक सिक्स ने तो स्टेडियम की छत को ही तोड़ दिया। इतना ही नहीं टाइल्स के टूटे हुए कुछ टुकड़े दर्शकों पर जा गिरे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने कमाल की वापसी की। मार्क वुड की घातक गेंदबाजी के बावजूद मेहमान टीम को समेटने में इंग्लैंड के गेंदबाजों को छक्के छूट गए। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 41 रन की बढ़त हासिल की। पारी के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने ऐसा शॉट खेला, जिसने स्टेडियम की छत तोड़ दी।
पहले टेस्ट मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज दबाव में दिखी। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए 416 रन कूट दिए थे। इसके जवाब में एक समय मुश्किल में फंसी वेस्टइंडीज टीम को कावेम हॉज और एलिक अथानाजे ने वापसी कराई। कावेम हॉज ने 120 रन की पारी खेली तो वहीं, अथानाजे ने 82 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच 175 रन की साझेदारी हुई।
शमर जोसेफ खेली कैमियो पारी
आखिरी में युवा तेज गेंदबाज ने भी अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया। शमर जोसेफ ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने 27 गेंद में 33 रन की कैमियों पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। पारी का 107वां ओवर गस एटकिंसन करने आए। उनके ओवर की चौथी गेंद शॉट पिच गेंद थी। शमर जोसेफ ने जोरदार बल्ला घुमाया और गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी।Omg that six by Shamar Joseph broke the roof and part of that roof fell on the spectators unbelievable#WTC25 | 📝 #ENGvWI pic.twitter.com/xU8IMTgF5T
— Cinephile (@jithinjustin007) July 20, 2024
यह भी पढे़ं- ENG vs WI: मार्क वुड ने फेंका इंग्लैंड में अब तक का सबसे तेज ओवर, 156.26 KM/H की स्पीड से डाली बाउंसर