ENG vs WI: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है वेस्टइंडीज का यह धाकड़ खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट
टी20 वर्ल्ड कप के बीच में वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका लग सकता है। साइड स्ट्रेन के चलते ब्रैंडन किंग पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले के दौरान ब्रैंडन किंग दर्द से कराते हुए मैदान पर गिर गए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज का इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले सुपर-8 मुकाबले में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मेजबान टीम सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 180 रन का बचाव नहीं कर सकी। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से मैच शिकस्त दी। अब उन्हें यूएसए और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, लेकिन उनके मुख्य सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग के खेलने की संभावना कम लग रही है।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की पारी के पांचवें ओवर में ब्रैंडन किंग को साइड स्ट्रेन के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। सैम करन के ओवर में कवर के ऊपर से शॉट खेलने के बाद दर्द से गिर गए और बाद में मैदान से बाहर चले गए। वह सिर्फ 12 गेंद पर 23 रन बनाकर अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, जिसमें रीस टॉपली की गेंद पर लगाया गया 101 मीटर का छक्का भी शामिल था।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने की चोट की पुष्टि
बाद में ब्रैंडन किंग बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटे। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने पुष्टि की है कि वह साइड स्ट्रेन की चोट से जूझ रहे हैं। सीडब्ल्यूआई के बयान में कहा गया, ब्रैंडन किंग को साइड स्ट्रेन हो गया है और इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं लौटेंगे। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि ब्रैंडन किंग बचे हुए मैच भी नहीं खेल पाएंगे। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी कहा कि चिंता का विषय तो है पर उम्मीद करते हैं कि वह अगले मैच में टीम के लिए उपलब्ध हों।🚨INJURY UPDATE🚨
Brandon King has suffered a side strain and will not return to the field of play in this evenings match.#WIREADY | #T20WorldCup | #WIvENG pic.twitter.com/KcsRLtv4uv
— Windies Cricket (@windiescricket) June 20, 2024
यह भी पढे़ं- Weather Report: बारिश के चलते क्या IND vs AFG के अरमानों पर फिरेगा पानी? जानें कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम