Move to Jagran APP

England Squad, Ind vs Eng Test: नए साल की शुरुआत में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का हुआ एलान

Eng Team for Ind vs Eng Test भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टी20 और टेस्ट सीरीज के बाद अगले साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के पास रहेगी।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 11 Dec 2023 08:24 PM (IST)
Hero Image
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड की टेस्ट टीम में 3 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Eng Team for Ind vs Eng Test: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के बाद अगले साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।

इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के पास रहेगी बता दें कि इंग्लैंड की टीम में तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो अनकैप्ड हैं। यानी इन्होंने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। वहीं, 19 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद की टीम में वापसी हुई है।

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड की टेस्ट टीम में 3 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह

दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी, जिसका पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। पांचवें और आखिरी टेस्ट की शुरुआत 7 मार्च से होगी, जो कि 11 मार्च को समाप्त होगा। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है।

बता दें कि इंग्लैंड टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, स्पिनर टॉम हार्टले और शोएब बशीर का नाम शामिल है। हार्टले ने इंग्लैंड के लिए दो वनडे खेले हैं।

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK Test: 3 साल से किया गया नजरअंदाज, फिर लिया संन्यास; पाकिस्तान का ये खिलाड़ी अब करेगा टीम का चुनाव!

IND vs ENG Test Series Schedule: कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

  • पहला टेस्ट मैच : भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद
  • दूसरा टेस्ट मैच : भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विजाग
  • तीसरा टेस्ट मैच : भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट
  • चौथा टेस्ट मैच: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची
  • पांचवां टेस्ट मैच: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला
IND vs ENG: इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार-

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।